भारत में ‘प्लेयर अननोन्स बेटलग्राउंड्स’ (पबजी) के दीवाने बेसब्री से इस गेम के दोबारा से रिलीज होने का इंतजार कर रहर हैं. पबजी के इंडियन वर्जन को लेकर एक बार फिर से सोशल मीडिया पर काफी क्रेज और ट्रेंड शुरू हो चुका है. नवंबर में पबजी की भारत में वापसी की घोषणा के बाद से लगातार इससे जुड़ी खबरें आ रही है. नई रिपोर्ट के अनुसार जनवरी के तीसरे सप्ताह में भारत में इस गेम को लॉन्च किए जाने की बात कही गई है.
यूट्यूब वीडियो में किया गया है दावा
एक यूट्यूब वीडियो में जनवरी के तीसरे सप्ताह में पबजी का गेम भारत में लॉन्च किए जाने का दावा किया गया है. हालांकि, अभी तक इस गेम को बनाने वाली कम्पनी की ओर से इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है और न ही भारत सरकार की ओर से इस पर अभी कोई अपडेट आया है. इसलिए फिलहाल यह दावा हकीकत से काफी दूर नजर आ रहा है. दूसरी ओर, पहले आई रिपोर्ट्स की मानें तो पबजी का भारत में इंतजार लंबा हो सकता है. इस गेम के मार्च से पहले लॉन्च होने की उम्मीद नहीं है।
सरकार से नहीं मिली है हरी झंडी
भारत सरकार से अभी इस गेम की लॉन्च को लेकर अनुमति नहीं प्रदान की गयी है. भारत सरकार ने इसको लेकर सभी अफवाहों को खारीज किया है. गेम के लॉन्च को लेकर अनुमति अभी भी सरकार की तरफ से होल्ड पर हैं.
2 सितंबर 2020 को सरकार ने किया था बैन
केंद्र सरकार ने 2 सितंबर 2020 को PUBG समेत 118 चाइनीज ऐप्स को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए बैन कर दिया था. इसके बाद नवंबर 2020 पबजी कॉर्पोरेशन ने इस गेम को पबजी मोबाइल इंडिया के नाम से लॉन्च करने की घोषणा की थी.
फौ-जी देगा चुनौती
पबजी को टक्कर देने के लिए जल्द ही फियरलेस एंड यूनाइटेड गार्ड्ज (फौ-जी) गेम 26 जनवरी को रिलीज होने वाला है. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने इस गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन लिंक शेयर किया है. इस गेम को भारत की गेम डेवलपिंग कंपनी एनकोर गेम्स ने बनाया है.
यह भी पढ़ें
थाईलैंड एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, रनवे पर हवाई जहाज के सामने अचानक आ गई कार