नई दिल्ली: भारत-चीन तनाव के बीच केंद्र सरकार ने चीन पर डिजिटल स्ट्राइक करते हुए हाल ही में 59 ऐप्स को बैन किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन इन ऐप्स के बाद अब सरकार 47 और चीनी ऐप्स को बैन करने का फैसला लिया है. भारत में यूजर्स डाटा प्राइवेसी को देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है.


एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में बैन किए गए इन 59 और 47 ऐप्स के बाद 275 ऐसे और ऐप्स भी सरकार के रडार पर हैं, इस लिस्ट में  सबसे ऊपर PUBG, Xiaomi और Alibaba जैसे नामों के अलावा Byte Dance, ULike, Capcut, FaceU, Meitu, LBE Tech, Perfect Corp, Sina Corp, Yoozoo Global और Netease Games समेत कई और चीनी कंपनियों के ऐप्स शामिल हैं.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन सभी ऐप्स को सरकार द्वारा क्लोजली मॉनिटर किया जा रहा है. माना जा रहा है कि इन 275 ऐप्स के जरिये भी भारतीय यूजर्स के डाटा लीक होने की संभावना है. भारत की साइबर सिक्युरिटी की रक्षा करने के लिए सरकार लगातार इन ऐप्स पर नजर बनाए रख रही है.


PUBG गेम के बारे में बात करें तो यह एक एक साउथ कोरियाई ऑनलाइन वीडियो गेम है और इस गेम ​को ब्लूव्हेल की सहायक कंपनी Battleground ने बनाया है. चीन के सबसे बड़े वीडियो गेम पब्लिशर टीसेंट में यह बड़ी हिस्सेदारी रखता है. यूजर्स इस गेम के इतने ज्यादा addict हो चुके हैं कि कई बार इस गेम के चक्कर में लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है. माता-पिता और अभिभावकों ने सरकार से इस गेम पर बैन लगाने की कई बार मांग उठाई है.


एक रिपोर्ट के मुताबिक 2020 की पहली तिमाही में PUBG मोबाइल को 60 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया. वहीं मई में PUBGमोबाइल $226 मिलियन (लगभग 1.7 हजार करोड़ रुपए) रेवेन्यू के साथ दुनिया का सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाला मोबाइल गेम बन गया.


यह भी पढ़ें 



क्या Samsung Galaxy A51 पर भारी पड़ेगा OnePlus Nord? जानिए कीमत से लेकर फीचर्स के बारे में