PUBG banned by Taliban: अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने ऐलान किया है कि वो हिंसा को बढ़ावा देने के आरोप में अगले तीन महीनों के अंदर PUBG मोबाइल को बैन करने का फैसला किया है. अफगानिस्तान के दूरसंचार मंत्रालय ने सुरक्षा क्षेत्र के अधिकारियों के साथ-साथ शरिया कानून प्रवर्तन प्रशासन ने बैठक की. इस बैठक में 90 दिनों के भीतर देश में PUBG मोबाइल और टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया.
अफगान समाचार एजेंसी खामा प्रेस के अनुसार, PUBG मोबाइल पर बैन को प्रभावी होने में 90 दिनों तक का समय लगेगा. तालिबान ने एक महीने के समय में टिकटॉक पर प्रतिबंध लागू करने का फैसला किया है. अफगान सरकार ने कथित तौर पर देश के दूरसंचार और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनियों को इस बारे में सूचित कर दिया है.
PUBG मोबाइल और टिकटॉक पर बैन का ऐलान तालिबान द्वारा अफगान नागरिकों की 23 मिलियन से अधिक वेबसाइटों को बैन करने के बाद आया है. अंतरिम सरकार ने आरोप लगाया कि वेबसाइटें अनैतिक कंटेंट को दिखा रही हैं. तालिबान प्रशासन में संचार मंत्री नजीबुल्लाह हक्कानी ने कहा कि सरकार ने 23.4 मिलियन वेबसाइटों को बैन कर दिया.
भारत, पाकिस्तान में PUBG मोबाइल पर बैन
अफगानिस्तान से पहले, भारत ने 2020 में PUBG मोबाइल को बैन कर दिया था. भारत सरकार ने आरोप लगाया कि PUBG मोबाइल भारत की संप्रभुता के प्रतिकूल है. लेकिन PUBG मोबाइल पिछले साल सरकार की मंजूरी के बाद बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया नामक एक नए वर्जन के साथ फिर से वापिस आ गया था. लेकिन सरकार ने हाल ही में BGMI पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. इसके अलावा पाकिस्तान ने बच्चों में हिंसा को बढ़ावा देने के साथ-साथ उन्हें स्मार्टफोन का आदी बनाने के लिए PUBG मोबाइल पर प्रतिबंध लगाया है, जिससे उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें-
Free OTT: फ्री में मिलेगा Netflix, Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन, बस फॉलो करें ये आसान तरीका