PUBG यानी प्लेयर्स अननोन्स बैटल ग्राउंड वो मोबाइल गेम है जो पूरी दुनिया में मशहूर है. अब इस कंपनी के मालिक नई गेम डिवेलप करने की तैयारी में हैं. नए गेम को कंपनी के निर्माता ब्रेंडन ग्रीन ने Prologue नाम दिया गया है. फिलहाल कंपनी ने इस गेम की जानकारी देते हुए 30 सेकेंड का टीजर रिलीज किया है.
गेम के टीजर से नए गेम के बारे में काफी जानकारियां मिलती है. इस नए गेम में लीड कैरेक्टर एक मेल है जो जंगल की कठिन परिस्थितियों में सर्वाइव करने की कोशिश करता है. इसी पर आधारित यग गेम है. फिलहाल और कोई जानकारी अ टीजर विडियो में सामने नहीं आया है.
क्या है PUBG?
PUBG यानी की प्लेयर अननोन्स बैटलग्राउंड्स (PUBG) एक ऐसा ऑनलान गेम जिसे सबसे पहले पीसी, iOS और एक्सबॉक्स वर्जन पर लॉन्च किया गया था लेकिन अब इसे फोन पर भी लॉन्च किया जा चुका है. जैसे ही ये गेम फोन में आया सबसे पहले इसने उन बच्चों को टारगेट किया जो छोटी उम्र के हैं और ऑनलाइन गेमिंग के शौकीन हैं. लेकिन इस गेम में जैसे जैसे अपडेट आते गए ये गेम बड़े लेवल पर पहुंच गया और अब कई युवा इस गेम को लेकर काफी क्रेजी हो चुके हैं. इस गेम ने जैसे ही बाजार में अपनी एंट्री की बाकी सभी गेम मार्केट से गायब हो गए. यानी की अब बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी इस गेम के पीछे पागल हो चुके हैं.