गेमिंग की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाला गेम PUBG Mobile अब Jungle गेम-प्ले मोड लेकर आ रहा है. एक जून से ये नया मोड रोल किया जाएगा. कंपनी ने इसकी जानकारी ऑफीशियल ट्विटर हैंडल से दी.
कंपनी Jungle मोड को PUBG Mobile Season 13 से पहले अपने प्लेयर्स के लिए लेकर आ रही है. कंपनी जंगल मोड को Mysterious Jungle Mode के नाम से टीज करेगी. इस मोड से पहले कंपनी अपडेट 0.18.0 के साथ Miramar Map लेकर आई थी.
जैसा कि इसके प्रोमो इमेज में बताया गया है कि इसमें दो प्लेयर्स को Sanhok मैप के सहारे आगे बढ़ रहे हैं. इस इमेज से ये भी पता लग रहा है कि ये नया Mysterious Jungle Mode इस Sanhok मैप पर भी अवेलेबल होगा.
अभी हाल ही में PUBG Mobile ने Royale Pass Season 13 का एक प्रोमो टीज किया था. जिसमें Jungle Adventure Mode को भी टीज किया गया था. इस नए मोड में प्लेयर्स को कई नए एडवेंचर्स एक्सपीरियंस करने का मौका मिलेगा.
ये भी पढ़ें
फेसबुक ने लॉन्च किया एक और ग्रुप कॉलिंग ऐप 'कैचअप', जुड़ा है ये खास फीचर
2020 के बाद बाजार में नहीं नजर आएंगे शाओमी के 4G स्मार्टफोन, जानिए- आखिर क्या है वजह