नई दिल्लीः हाल ही में पबजी के डेवलपर पबजी कॉरपोरेशन ने भारत में एक एसोसिएट स्तर के मैनेजर को नियुक्त करने के लिए लिंक्डइन पर नौकरी के लिए वैकेंसी पोस्ट की है. इस वैकेंसी को देखकर लोगों की उम्मीदें एक बार फिर जग गई है. उनका मानना है कि भारत में पबजी की वापसी जल्द हो सकती है. बता दें कि सरकार ने पिछले महीने इस गेम को भारत में बैन कर दिया था.


किस पद के लिए डाली गई वेकैंसी?


लिंक्डइन पर डाली गई वैकेंसी के अनुसार यह पद कॉर्पोरेट डेवलपमेंट डिवीज़न मैनेजर के लिए है. इस जॉब के लिए लगभग 5 साल का अनुभव चाहिए. इससे पहले सितंबर में पबजी कॉरपोरेशन ने चीन की टैंसेंट गेम्स से नाता तोड़ने का फैसला कर लिया है. पबजी गेम को दक्षिण कोरिया की कंपनी पबजी कॉरपोरेशन ने तैयार किया है लेकिन भारत और चीन में चीन की कंपनी टैंसेंट गेम्स पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट का संचालन कर रही थी.

पबजी को लेकर क्या मान रहे लोग?


कुछ लोग मान रहे हैं कि पबजी मोबाइल भारत में वापसी कर रहा है. हालांकि ये अभी साफ़ नहीं हो सका है कि पबजी मोबाइल भारत में वापसी करने वाला है या नहीं.


सरकार ने पबजी समेत 118 मोबाइल ऐप्स पर लगाया था प्रतिबंध


भारत सरकार ने पबजी समेत 118 मोबाइल ऐप्स पर दो सितंबर को प्रतिबंध लगा दिया था. डाटा सिक्योरिटी को लेकर इन सभी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया गया. पबजी को साल 2018 में भारत में लॉन्च किया गया था और 2020 में बैन होने तक भारत में इसके सबसे ज्यादा यूजर्स हो गए थे. दुनिया के कुल यूजर्स में से भारत के 24 फीसदी यूजर्स थे. इससे पहले अलग-अलग रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भारत में वापसी के लिए एयरटेल और पबजी मोबाइल के बीच बातचीत चल रही है. यदि बातचीत सफल रहती है तो पबजी मोबाइल जल्द ही भारतीय बाजार में वापसी करेगा. एक अंग्रेजी टेक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार पबजी कॉरपोरेशन अब एयरटेल के साथ बात कर रहा है, हालांकि एयरटेल और पबजी की बातचीत फिलहाल शुरुआती चरण में ही है. बता दें कि भारत में पबजी के बैन होने से टेंसेंट को लगभग 2.50 लाख करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.


ये भी पढ़ें :-


जिओनी ने F8 Neo स्मार्टफोन को किया लॉन्च, वीवो, ओप्पो, शाओमी को मिल सकती है कड़ी टक्कर


आईटेल ने कम बजट वाले दो स्मार्टफोन किए लांच, कीमत, फीचर्स और बैट्री लाइफ के बारे में यहां जानें