1500 रुपये से कम में आया नया इयरबड्स Q Click Blues 1, प्राइस फीचर यहां जानें, इनसे होगा मुकाबला
क्यू क्लिक ब्लूज 1 (Q Click Blues 1) इयरबड्स में Bluetooth V5.3 है. कंपनी इस प्रोडक्ट पर 401 दिनों की मैनुफैक्चरिंग वारंटी भी ऑफर कर रही है.
![1500 रुपये से कम में आया नया इयरबड्स Q Click Blues 1, प्राइस फीचर यहां जानें, इनसे होगा मुकाबला Q Click Blues 1 introduces on flipkart and amazon in just Rs 1299, features specs and all you need to know 1500 रुपये से कम में आया नया इयरबड्स Q Click Blues 1, प्राइस फीचर यहां जानें, इनसे होगा मुकाबला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/11/0e8fa1e04ecd1a807ac0432ffe9adc601691741991223783_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इयरबड्स के लिए बजट अगर 1500 रुपये के अन्दर है तो आपके लिए खरीदारी का अच्छा मौका है. मार्केट में एक नया इयरबड्स क्यू क्लिक ब्लूज 1 (Q Click Blues 1) आया है. अमेजन और और फ्लिपकार्ट पर यह 1299 रुपये में उपलब्ध है. क्यू क्लिक इंडिया (Q Click India) कंपनी के इस प्रोडक्ट का इस बजट में मुकाबला, truke BTG NEO, boAt Airdopes 170 सहित दूसरे इयरबड्स से होगा. क्यू क्लिक ब्लूज़ 1 को एक यूनिक ऑडियो एक्सपीरियंस के साथ डिज़ाइन किया गया है. कंपनी का कहना है कि इस डिवाइस में हर बीट और नोट को अत्यंत सटीकता और क्लियैरिटी के साथ पेश किया गया है. कंपनी इस प्रोडक्ट पर 401 दिनों की मैनुफैक्चरिंग वारंटी भी ऑफर कर रही है.
Q Click Blues 1 के स्पेसिफिकेशंस
क्यू क्लिक ब्लूज 1 (Q Click Blues 1) इयरबड्स में Bluetooth V5.3 है. साथ ही इसमें पावरफुल 13 मिमी बेस प्रो ड्राइवर है जो म्यूजिक, पॉडकास्ट सुनने का एक शानदार अनुभव कराता है. यह IPX5 रेटिंग डिवाइस है, यानी पानी के छींटों और पसीने से सुरक्षा होती है. इसमें Google Fast Pair और Siri connectivity फीचर्स हैं, जो एंड्रॉयड या एप्पल डिवाइस को क्विक कनेक्ट करते हैं.
अपने iPhone या अन्य Apple डिवाइस पर Siri connectivity को एक्टिव कर आप आसानी से अपने म्यूजिक प्लेबैक को कंट्रोल कर सकते हैं, कॉल का जवाब दे सकते हैं. यह सब एक साधारण वॉयस कमांड के साथ किया जा सकता है.
यूजर फ्रेंडली डिजिटल डिस्प्ले बनाता है इसे अलग
क्यू क्लिक ब्लूज़ 1 ऑन-द-गो चार्जिंग केस में इंटीग्रेटेड एक सुविधाजनक और यूजर फ्रेंडली डिजिटल डिस्प्ले के साथ खुद को बाकियों से अलग करता है. यह सुविधा रीयल टाइम में बैटरी स्टेटस अपडेट प्रदान करती है, जिससे आप आसानी से अपने इयरबड्स की बाकी बची पावरबैक अप पर नज़र रख सकते हैं. डिजिटल डिस्प्ले के साथ, बैटरी लाइफ के मामले में अब आपको अनुमान या अनुमान पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें
Flipkart पर आज से लगी बिग बचत धमाल सेल, 80 प्रतिशत तक की छूट पर शॉपिंग का शानदार मौका
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)