Qualcomm Snapdragon 865 Plus प्रोसेसर हुआ लॉन्च, ये दो कंपनियां करेंगी सबसे पहले इस्तेमाल
गेमिंग के अनुभव को बेहतर करने के लिए Snapdragon 865 Plus काफी मददगार साबित होगा. यह स्मार्टफोन की परफॉरमेंस को अल्ट्रा स्मूथ बनाने में मदद करेगा.
नई दिल्ली: चिपसेट निर्माता कंपनी Qualcomm ने अपना लेटेस्ट Snapdragon 865 Plus प्रोसेसर लॉन्च किया है. यह नया प्रोसेसर अब तक का सबसे फ़ास्ट प्रोसेसर है, जिसकी मैक्सिमम स्पीड 3 गीगाहर्ट्ज है. आपको बता दें कि यह एक 5G चिपसेट है.
Snapdragon 865 Plus में फास्टकनेक्ट 6900 के जरिए वायरलेस कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी. इतना ही नहीं इसमें सबसे बड़ा अपग्रेड Wifi में मिलेगा. में Wi-Fi 6E और ब्लूटूथ 5.2 मिलेगा. इसके अलावा डिस्प्ले के लिए इसका रिफ्रेश रेट 144Hz होगा. इसके जरिये 8K विडियो रिकॉर्ड करने की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा इसमें क्विक चार्ज 4 प्लस का भी सपोर्ट मिलगा.
गेमिंग के अनुभव को बेहतर करने के लिए Snapdragon 865 Plus काफी मददगार साबित होगा. यह स्मार्टफोन की परफॉरमेंस को अल्ट्रा स्मूथ बनाने में मदद करेगा. Snapdragon 865 Plus में ग्राफिक्स के लिए Adreno 650 GPU दिया गया है, जिसकी स्पीड पहले के मुकाबले 10 फीसदी ज्यादा है. इसके CPU की स्पीड 2.84GHz से लेकर 3.1GHz है जो कि अबतक की सबसे फ़ास्ट स्पीड का दावा है.
Snapdragon 865 Plus की लॉन्चिंग के साथ ही Lenovo और Asus ही वो दो कंपनियां होंगी जिनके डिवाइस में इस प्रोसेसर को सबसे पहले लगाया जायेगा. आपको बता दे कि Asus का गेमिंग स्मार्टफोन ROG Phone 3 22 जुलाई को लॉन्च होने जा रहा है/ जबकि Lenovo अपने Legion गेमिंग फोन में इस प्रोसेसर का इस्तेमाल करेगी.
इससे पहले Qualcomm का Snapdragon 855 Plus और Snapdragon 865 प्रोसेसर कई स्मार्टफोन में इस्तेमाल किया जा रहा है. अब देखना होगा Lenovo और Asusके बाद और कौन-कौन सी कंपनियों के स्मार्टफोन में इस प्रोसेसर को लगाया जाएगा.
यह भी पढ़ें