Qualcomm चिपसेट के साथ लॉन्च होगा 5G Jio Phone, $99 से कम होगी कीमत
5G Jio Phone: रिलायंस जियो ने इस साल के अंत तक में अमेरिका की चिप बनाने वाली कंपनी क्वॉलकॉम के साथ मिलकर एक 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जिसकी कीमत 9000 रुपये से भी कम होगी.
Qualcomm 5G Jio Phone: क्वालकॉम ने पुष्टि की है कि वह जल्द ही भारत में एक नया 5G जियो फोन लॉन्च करने के लिए रिलायंस जियो के साथ काम कर रहा है. आपको बता दें कि जियो का यह पहला ऐसा फोन होगा जो क्वालकॉम चिपसेट के साथ आएगा. अमेरिका का चिप बनाने वाली कंपनी क्वालकॉम ने आगे बताया कि भारत में इस फोन की कीमत 99 डॉलर से कम यानी 9,000 रुपये से कम होगी. जियो और क्वालकॉम के इस बजट स्मार्टफोन को इस साल के अंत तक में लॉन्च करने का ऐलान किया गया है.
क्वालकॉम ने क्या कहा?
मनीकंट्रोल को दिए एक बयान में, क्वालकॉम के एसवीपी और हैंडसेट के महाप्रबंधक क्रिस पैट्रिक ने स्पेन के बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस इवेंट के दौरान कहा कि, “नए चिपसेट के साथ, हम किफायती स्मार्टफोन की तलाश कर रहे, जो उपभोक्ताओं को पूर्ण 5G अनुभव प्रदान करे. यह प्रॉडक्ट भारत से प्रेरित है.... हम 4G और 5G के बीच बदलाव पर काफी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, इसलिए, हमारे लिए यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि ये ट्रांजिशन जितना हो सके उतनी आसानी से हो सके और हमारे पास हैंडसेट डेवलपर्स, टेलीकॉम्स, और एंड कंज्यूमर के लिए असल में ऑप्टिमाइज़ प्रॉडक्ट उपलब्ध हो."
2G यूज़र्स भी यूज़ करेंगे 5G स्मार्टफोन
क्वालकॉम के अधिकारी ने भारत में 2G उपयोगकर्ताओं को 5G कनेक्टिविटी वाले स्मार्टफोन पर स्विच करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि, "भारत की R&D टीमें फिलहाल चिपसेट विकसित करने पर कड़ी मेहनत कर रही हैं." उन्होंने कहा कि, “हमारी स्थानीय टीम खासकर हैदराबाद और बेंगलुरु की टीमें हमारे ज्यादातर ग्लोबल प्रॉडक्ट्स का नेतृत्व करती है. हैंडसेट कारोबार में हमारा पैमाना बहुत बड़ा है." उनका कहना है कि, "5जी जियो फोन में लगने वाला लेटेस्ट चिपसेट भारत के 2जी यूज़र्स को भी 5जी स्मार्टफोन यूज़र्स करने के लिए प्रोतसाहित करेगा." क्वालकॉम के अधिकारी का मानना है कि किफायती 5जी स्मार्टफोन के साथ भारत समेत पूरी दुनिया के यूज़र्स 5जी स्मार्टफोन पर शिफ्ट हो जाएंगे.