Budget Smartphones Price In India : भारत में फोन लवर्स के लिए अमेरिका से एक अच्छी खबर सामने आई है. यूजर्स आने वाले समय में अब सस्ते दामों पर स्मार्टफोन्स खरीद सकेंगे. असल में स्मार्टफोन में प्रोसेसर लगाने वाली कंपनी Qualcomm एक नया प्रोसेसर लेकर आई है. इस वेरिएंट का नाम Snapdragon 4s Gen 2 प्रोसेसर है. इसे Snapdragon 4 Gen 2 का सस्ता वेरिएंट बताया जा रहा है. नए वेरिएंट की खास बात ये है कि बाकी प्रोसेसर की तुलना में नए Snapdragon 4s Gen 2 की कीमत कम होगी.
भारतीय यूजर्स पर कैसे पड़ेगा असर
अब आप ये सोच रहे होंगे कि प्रोसेसर के सस्ते होने से फोन की कीमत कैसे कम होगी तो हम आपको बता दें कि अगर स्मार्टफोन कंपनियां इस प्रोसेसर को स्मार्टफोन में इस्तेमाल करेंगी तो इसके बाद 5जी फोन की कीमत में जरूर गिरावट आएगी. वहीं अगर हम नए प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 2 GHz की मैक्सिमम स्पीड मिलेगी. कंपनी ने Snapdragon 4 Gen 2 की तरह नए प्रोसेसर को भी सेम नोड पर तैयार किया गया है.
इसके अलावा ये प्रोसेसर 90fps FHD+ डिस्प्ले के सपोर्ट के साथ आने वाला है, जोकि ज्यादातर बजट स्मार्टफोन में ही इस्तेमाल किया जाता है. तो इस हिसाब से इसका असर भारत में बजट स्मार्टफोन की कीमतों पर भी पड़ेगा.
कब तक मार्केट में आएगा प्रोसेसर
Qualcomm का नया प्रोसेसर Snapdragon 4s Gen 2 इस साल के अंत में मार्केट में आ जाएगा. कंपनी ने भी इस बात की उम्मीद जताई है कि नया प्रोसेसर भारत में सबसे ज्यादा यूज किया जाएगा. इसके पीछे की वजह ये है कि भारत में Qualcomm प्रोसेसर काफी लोग इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा देश में बजट स्मार्टफोन ज्यादातर यूजर्स पसंद करते हैं. नई चिपसेट मार्केट में आने से इससे यूजर्स को सीधा फायदा होने वाला है.
ये भी पढ़ें-
तेजी से पैर पसार रहे हैकर्स! लगातार बढ़ रहे मामले, मालवेयर और रैनसमवेयर अटैक में हुई इतनी बढ़ोत्तरी