(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Qualcomm ने लॉन्च किया Snapdragon 4s Gen 2, अब बेहद सस्ते दाम में मिलेंगे बेहतरीन 5G स्मार्टफोन
Snapdragon 4s Gen 2: क्वालकॉम ने एक बेहतरीन चिपसेट लॉन्च किया है, जो एंट्री-लेवल 5G स्मार्टफोन्स के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. इस चिपसेट की वजह से लोगों को कम कीमत में शानदार 5जी फोन्स मिलेंगे.
Entry-Level 5G Smartphone: क्वालकॉम ने अपने स्नैपड्रैगन प्रोसेसर की फैमिली में एक नया सदस्य जोड़ दिया है, जिसका नाम Qualcomm Snapdragon 4s Gen 2 है. इस चिपसेट को खासतौर पर एंट्री-लेवल 5G स्मार्टफोन (5G Smartphone) के लिए डिजाइन किया गया है. कंपनी का कहना है कि इस प्रोसेसर की वजह से 5जी स्मार्टफोन पहले से भी ज्यादा सस्ते हो जाएंगे.
क्वालकॉम ने लॉन्च किया धांसू चिपसेट
इस कारण से लोगों के लिए 5जी कनेक्टिविटी भी काफी आसान हो जाएगी और फिर बड़ी संख्या में यूजर्स तक 5जी कनेक्टिविटी का विस्तार हो पाएगा. स्नैपड्रैगन 4s जेन 2 (Snapdragon 4s Gen 2) 4nm प्रोसेस नोड पर आधारित है, जो इसे उर्जा दक्षता और बेहतर प्रदर्शन प्रदान करती है. कंपनी का कहना है कि यह कॉन्फ़िगरेशन स्मूथ मल्टीटास्किंग और एक शानदार बैटरी लाइफ ऑफर करती है.
क्वॉलकॉम के इस प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 4s जेन 2 में कैमरा परफॉर्मेंस के लिए इमेज सिग्नल प्रोसेसर (ISP) दिया गया है, जो लोगों को बेहतर फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा प्रदान करने में सक्षम है. इतना ही नहीं, यह चिपसेट एआई फीचर्स को भी सपोर्ट करता है, जिससे कैमरा ऐप्स में पहले के मुकाबले ज्यादा इंटेलीजेंट फीचर्स को लागू किया जा सकेगा, और लोग एक बेहतर एआई फीचर्स वाले कैमरा सेटअप का फायदा उठा पाएंगे.
इस प्रोसेसर से होने वाले फायदे
क्वॉलकॉम के इस प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 4s जेन 2 में कनेक्टिविटी के लिए फास्ट 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट दिया गया है. इसकी मदद से यूज़र्स फास्ट डाउनलोड और अपलोड कर पाएंगे. इसके अलावा इस चिपसेट के साथ कंपनी का दावा है कि यूज़र्स को कम लेटेंसी का अनुभव करना पड़ेगा. इनके अलावा, यह चिपसेट WiFi 6 कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी करती है.
क्वालकॉम ने अपने इस लेटेस्ट चिपसेट को लॉन्च करने के साथ जानकारी दी है कि Snapdragon 4s Gen 2 पर आधारित स्मार्टफोन इस साल के अंत तक बाजार में उपलब्ध हो जाएंगे. कंपनी का मानना है कि यह चिपसेट 5G टेक्नोलॉजी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएगा, क्योंकि इस चिपसेट के साथ सस्ते 5G फोन मार्केट में उपलब्ध हो जाएंगे. इससे कम बजट वाले फोन खरीदने वाले लोगों के लाइफस्टाइल में काफी खास और बड़ा बदलाव आएगा.
यह भी पढ़ें;
Nothing Phone 2a Plus के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स हुए कंफर्म, DSLR को भी मात देगा फोन!