New Update: इस साल की शुरुआत में गूगल ने एंड्राइड 13 के लिए एक स्थिर संस्करण जारी किया था. 'Tiramisu' कोडनेम वाले इस नाम के इस संकरण को कई सारे इम्प्रूवमेंट और सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया था. इसके जारी होते ही तमाम मोबाइल निर्माता कंपनियां (जैसे सैमसंग ओप्पो वनप्लस) ने अपने मोबाइल को एंड्राइड 13 में अपडेट करना शुरू कर दिया. अगर आपके पास भी एंड्राइड 13 का अपडेट आ चुका है, तो हम इसमें दिए जाने वाले कुछ खास टिप्स एंड ट्रिक्स आपको बताने जा रहे हैं.


सेलेक्टिव ऐप्स की भाषा बदलें


एंड्राइड 13 में आपको एक खास विकल्प मिलता है. जिसकी मदद से आप पर्टिकुलर ऐप की भाषा अपनी सहूलियत के हिसाब से रख सकते हैं. यहां तक कि आप अलग-अलग ऐप के लिए अलग-अलग भाषा का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना होगा, कि इसे डेवेलपर के द्वारा बनाया गया है, तो ये संभव है कि ये कुछ ऐप्स के साथ शायद काम न करे.



  • अगर आप ऐप्स के लिए भाषा चुनना चाहते हैं, तो आपको सेटिंग ऐप ओपन कर सिस्टम विकल्प पर क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद लैंग्वेज और इनपुट पर क्लिक करने से एप्लीकेशन लैंग्वेज विकल्प पर पहुंच जायेंगे.

  • यहां पर आपको सभी एप्लिकेशन की लिस्ट मिल जाएगी. यहां आप अलग-अलग ऐप के लिए अलग-अलग भाषा का चुनाव कर सकते हैं.

  • अगली बार जब आप ऐप का प्रयोग करेंगे तो उस ऐप आपकी चुनी हुई भाषा आपको मिलेगी.


वन हैंडेड मोड


हालांकि, वन हैंडेड मोड इससे पहले के अपडेट में भी अवेलेबल था. लेकिन इस अपडेट में इसे और भी ज्यादा आसान कर दिया है. अब इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए, मोबाइल स्क्रीन को ऊपर से नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर पेंसिल के जैसा एक आइकॉन दिखेगा. जिससे तुरंत वन हैंडेड मोड पर पहुंच जायेंगे. वन हैंडेड मोड पर लॉन्ग प्रेस कर आप इसे क्विक सेटिंग में लेकर रख सकते हैं और यहां से जब चाहें इसे एक्टिवेट या डिएक्टिवेट कर सकते हैं.


ऐप ओपन किये बिना QR कोड स्कैन करें


किसी भी QR कोड को स्कैन करने के लिए आपको पहले किसी भी ऐप को ओपन करना पड़ता है, लेकिन एंड्राइड 13 के साथ आप क्विक एक्सेस कर सकते हैं. इसके लिए आपको मोबाइल के टॉप से नीचे की तरफ दो बार स्वैप करने पर पेंसिल के जैसा आइकॉन दिखेगा. जिससे आप लेआउट को एडिट कर पाएंगे. अब आप स्कैन QR कोड को सर्च कर, उस पर लॉन्ग प्रेस कर, उसे क्विक सेटिंग में रख सकते हैं और अगली बार कुछ भी स्कैन करने के लिए ऐप ओपन करने की बजाय, यहां से डायरेक्ट ओपन कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें :- Road Accidents: इस एज ग्रुप के लोगों को वाहन चलाने में बरतनी चाहिए विशेष सावधानी, जानें क्या है वजह