WhatsApp Update: व्हाट्सएप स्टेटस के लिए जल्द आएगा क्विक रिऐक्शन्स फीचर, जानें डिटेल्स
WhatsApp: एंड्रॉइड 2.22.16.10 अपडेट के लिए व्हाट्सएप बीटा में क्विक रिएक्शन फीचर देखने को मिला है. रिपोर्ट में शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, व्हाट्सएप आपको छह इमोजी में से किसी एक को चुनने का ऑप्शन देगा.

WhatsApp New Update: इंस्टेंट मैसेजिंग एप (Instant Messaging App) व्हाट्सएप (WhatsApp) एक नए अपडेट पर काम कर रहा है. इस नए अपडेट के बाद यूजर्स इंस्टाग्राम की तरह ही रिऐक्शंस के साथ स्टेटस पर रिएक्शंस दे सकेंगे. एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को स्टेटस (Status) पर क्विक रिएक्शन यानी इमोजी के साथ रिएक्ट करने की अनुमति देगा. यह ठीक इंस्टाग्राम स्टोरीज पर रिएक्शन वाले फीचर की तरह होगा.
WhatsApp स्टेटस क्विक रिऐक्शन
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्रॉइड 2.22.16.10 अपडेट के लिए व्हाट्सएप बीटा में क्विक रिएक्शन फीचर देखने को मिला है. रिपोर्ट में शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, व्हाट्सएप आपको छह इमोजी में से किसी एक को चुनने का ऑप्शन देगा. यह बिल्कुल इंस्टाग्राम स्टोरी के इमोजी रिएक्शन की तरह काम करेगा. इन छह इमोजी में स्माइलिंग फेस विथ हार्ट आईज, फेस विथ टीयर्स ऑफ जॉय, फेस विथ ऑपन माउथ, क्राइंग फेस,फोल्डेड हैंड, क्लापिंग हैंड, पार्टी पॉपर और हंड्रेड पॉइंट्स शामिल होंगे.
ऐसे काम करेगा ये फीचर
जब कोई यूजर किसी व्यक्ति के स्टेटस पर इमोजी के साथ रिएक्शन देगा तो इसे रिसीवर को भेजा जाएगा. चैट में यह क्विक रिएक्शन व्हाट्सएप स्टेटस रिप्लाई के रूप में दिखाई देगा. इस तरह, यूजर्स को कीबोर्ड नहीं खोलना पड़ेगा, किसी स्टेटस पर प्रतिक्रिया करने के लिए इमोजी की खोज नहीं करनी पड़ेगी. इसमें छह क्यूरेटेड इमोजी दिए जाएंगे, जिनका उपयोग केवल एक टैप से किसी स्टेटस पर प्रतिक्रिया देने के लिए किया जा सकेगा.
WABetaInfo ने स्पष्ट किया है कि इस फीचर पर अभी काम चल रहा है. इस बात की कोई पुष्टि नहीं है कि यह सुविधा कब रोलआउट होगी, लेकिन यह तय है कि फीचर को सभी यूजर्स के लिए जल्द ही रोलआउट किया जाएगा.
iPhone: आपका आईफोन नकली तो नहीं? इस तरह करें असली आईफोन की पहचान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

