रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. रेलवे पीएसयू RailTel ने कल से अपनी प्रीपेड प्रीपेड वाई-फाई सर्विस शुरू कर दी है. इसके सर्विस के तहत अभी देश के 4000 रेलवे स्टेशनों पर यात्री प्रीपेड हाई-स्पीड इंटरनेट सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे. इसके लिए यात्री नेट-बैंकिंग, ई-वॉलेट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर सकेंगे.
सभी स्टेशन को करना है WiFi से लैस
रेलटेल के सीएमडी पुनीत चावला ने कहा कि हमनें यूपी के 20 स्टेशनों पर प्रीपेड वाईफाई का टेस्ट किया और उससे मिली फीडबैक के साथ हम इस योजना की शुरुआत भारत के 4000 हजार से ज्यादा स्टेशनों पर करने जा रहे हैं. हमारी योजना सभी स्टेशनों को रेलवायर वाईफाई से जोड़ने की है.
इन मोड्स से कर सकते हैं पेमेंट
चावला ने बताया कि प्लान स्कीम इस तरह से है कि कोई भी यूजर्स अपनी जरुरत के मुताबिक प्लान ले सकता है. प्रीपेड पेमेंट के लिए यूजर्स नेट-बैंकिंग, ई-वॉलेट और क्रेडिट कार्ड का यूज कर सकते हैं. यूजर्स ये प्लान ऑनलाइन ले सकेंगे. चावला ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से पहले हर महीने करीब तीन करोड़ लोग इस योजना का उपयोग कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हालात सामान्य होने और यात्रियों की संख्या पहले की तरह होने पर प्रीपेड वाईफाई सेवा से 10-15 करोड़ रूपये एनुअल रेवेन्यू मिलने की उम्मीद है.
ये हैं प्लान
10 रुपये में 5 GB डेटा, वैलिडिट एक दिन
10 रुपये में 10 GB डेटा, वैलिडिट एक दिन
20 रुपये में 10 GB डेटा, वैलिडिट पांच दिन
30 रुपये में 20 GB डेटा, वैलिडिट पांच दिन
40 रुपये में 20 GB डेटा, वैलिडिट 10 दिन
50 रुपये में 30 GB डेटा, वैलिडिट 10 दिन
70 रुपये में 60 GB डेटा, वैलिडिट 30 दिन
ये भी पढ़ें
भारत में फेसबुक और गूगल को न्यूज़ कंटेट के लिए क्यों करना चाहिए भुगतान? जानिए
कहीं आपकी कॉल रिकॉर्ड तो नहीं हो रही? इस ट्रिक से पता लगाएं