Raksha Bandhan 2021: इस खास अंदाज में WhatsApp Stickers के जरिए अपने भाई-बहनों को करें विश
WhatsApp पर आप अपने भाई-बहन को रक्षाबंधन के खास स्टिकर्स भेजकर उन्हें अलग अंदाज में विश कर सकते हैं. हम आपको बता रहे हैं कि ये स्टिकर्स आप कैसे क्रिएट कर सकते हैं. आइए जानते हैं.
रक्षाबंधन भाई-बहन के प्यार का त्योहार है. आज ये त्योहार पूरे देश में मनाया जा रहा है. कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आहट के मद्देनजर लोग अपने घरों में रहकर ही इस फेस्टिवल को सेलीब्रेट कर रहे हैं. सोशल मीडिया अपनों को त्योहार की बधाई देने का एक अच्छा माध्यम है. जहां आप वीडियो कॉल करके या फिर व्हाट्सऐप स्टिकर्स भेजकर अपने रिश्तेदारों को विश कर सकते हैं. अगर आप भी WhatsApp पर रक्षाबंधन के स्टिकर्स भेजना चाहते हैं तो यहां जानिए उन्हें कैसे क्रिएट कर सकते हैं.
WhatsApp पर ऐसे भेजें रक्षाबंधन के स्टिकर्स
WhatsApp पर रक्षाबंधन के स्टिकर्स भेजने के लिए सबसे पहले अपना WhatsApp खोलें.
अब उसकी चैट ओपन करें जिसे आपको ये स्टिकर्स भेजने हैं.
अब चैटबॉक्स में इमोजी के ऑप्शन पर जाएं.
यहां आपको "+" के आइकन पर टैप करना होगा.
यहां अब आपको "Get more stickers" के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
इतना करने के बाद सीधा Google Play Store ओपन हो जाएगा.
गूगल प्ले स्टोर Raksha Bandhan 2021 के स्टीकर्स को सर्च करें.
आप जैसे ही ये सर्च करेंगे तो आपके सामने Raksha Bandhan 2021 स्टिकर्स की लिस्ट आ जाएगी.
यहां आप अपनी पसंद के स्टिकर पैक को डाउनलोड कर सकते हैं.
डाउनलोड करने के बाद ये स्टीकर्स पैक आपके WhatsApp अकाउंट में जुड़ जाएंगे.
अब आप जिसे भी ये स्टिकर्स भेजने चाहते हैं उन्हें भेज सकते हैं.
भेज सकते हैं ग्रीटिंग्स
WhatsApp Stickers के साथ-साथ आप WhatsApp के जरिए इस भाई-बहन के खास त्योहार पर ग्रीटिंग और मैसेज भी सेंड कर सकते हैं. इसके लिए आपको WhatsApp पर कई ऑप्शंस मिल जाएंगे. आप अपनी पसंद के मुताबिक उन्हें डाउनलोड कर इस त्योहार को खास बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें
WhatsApp: कही आप भी तो नहीं यूज कर रहें इन थर्ड-पार्टी ऐप्स को, बैन हो जाएगा आपका वॉट्सऐप अकाउंट
Tips: Google Photos से डिलीट हो गए हैं फोटोज तो ऐसे करें रिकवर