Rakshabandhan 2024 Tech Gifts : भाई-बहन के अटूट प्रेम व विश्वास के प्रतीक रक्षाबंधन का पावन पर्व इस बार 19 अगस्त को मनाया जाएगा. जहां पर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधेगी तो वहीं भाई, बहन को आजीवन सारी परेशानियों से बचाने का वचन देगा है. इसके अलावा इस पावन पर्व पर भाई अपनी बहन को कई सारे गिफ्ट्स भी देते हैं. इसी कड़ी में अगर आपकी बहन को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पसंद हैं तो हमने आपके लिए कुछ ऐसे गिफ्ट्स की लिस्ट बनाई है, जोकि आपकी बहन को तो पसंद आएंगे ही लेकिन आपके बजट में भी होंगे.


ये गिफ्ट आपकी बहन के डैली लाइफ में काफी काम आ सकते हैं, तो चलिए 3,000 रुपये से कम कीमत के इन गिफ्ट्स पर एक नजर डालते हैं. 


Funky Flash drives


समय के साथ टेक मार्केट में तेजी से बदलाव हो रहा है. इसी कड़ी में  USB ड्राइव में भी बदलाव हुआ है. मार्केट में पुरानी USB ड्राइव की जगह अब अनोखी फ्लैश ड्राइव आ गई है. यूजर्स को भी ये पसंद आ रही हैं. इन फ्लैश ड्राइव की सबसे खास बात ये है कि ये कई आकर्षक डिजाइनों, साइज और रंगों में आ रही है. आप इस फ्लैश ड्राइव को  किसी भी साइज में 3,000 रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं. 


Digital photo frame 


धीरे-धीरे सभी कुछ डिजिटल हो रहा है. इसी कड़ी में क्लासिक फोटो फ्रेम भी शामिल हैं. इन फोटो फ्रेम्स को एडवांस करके इन्हें डिजिटल में बदल दिया गया है. डिजिटल फोटो फ्रेम में सैकड़ों फोटो आ जाती हैं. इस फोटो फ्रेम में भाई-बहन की फोटो कितनी प्यारी लगेंगी, जरा सोच के देखिये. अलग-अलग फीचर्स के साथ देश में 3,000 रुपये से कम कीमत में एक अच्छा डिजिटल फोटो फ्रेम मिल सकता है. 


Power Bank


आज के डिजिटल समय में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का हर कोई यूज कर रहा है. लेकिन उन डिवाइसेस की बैटरी लाइफ कई बार हमें परेशानी में डाल देती है. खासकर के स्मार्टफोन्स. तो ऐसी परेशानियों से अपनी बहन को बचाने के लिए पावर बैंक एक काम का गिफ्ट साबित हो सकता है. भारत में 3,000 रुपये से कम कीमत में अलग-अलग क्षमता के साथ कई पावर बैंक आसानी से मिल ऑनलाइन और ऑफलाइन मिल जाएंगे.


Smart Watches


स्मार्टवॉच के आने के बाद से यूजर्स की लाइफ और भी ज्यादा एडवांस हो गई है. स्मार्टवॉच पर आप टेक्स्ट मैसेज और नोटिफिकेशन देख और पढ़ सकते हैं. 
कुछ ब्रॉड्स की स्मार्टवॉच में कॉलिंग फीचर भी होता है. इसके अलावा हैल्थ और फिटनेस को लेकर भी स्मार्टवॉच काफी हेल्प करती है. अगर आप अपनी बहन को स्मार्टवॉच गिफ्ट करते हैं तो जरा सोचिए वो कितनी खुश होंगी. ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में बड़ी आसानी से 3,000 रुपये से कम कीमत में आप को अच्छी स्मार्टवॉच मिल जाएगी. 


ये भी पढ़ें-


Free Fire Max से अंधाधुंध पैसा कैसे कमाएं? इन 5 ऑनलाइन तरीकों से हर महीने होगी लाखों रुपये की कमाई!