WhatsApp पर यूजर्स के लिए नए और बेहद खास फीचर्स आते रहते हैं. नए फीचर्स से यूजर्स को बेहतर और मजेदार चैटिंग एक्सपीरियंस मिलता है. व्हाट्सऐप के ऐसे कई फीचर्स हैं जिनके बारे में हमें पता है लेकिन WhatsApp Web के लिए भी कंपनी नए फीचर्स लेकर आती है.
आज हम आपको WhatsApp वेब के ऐसे ही एक खास फीचर के बारे में जानकारी दे रहे हैं. इस ट्रिक से आप चैट को बिना खोले WhatsApp पर आने वाले मैसेज पढ़ सकते हैं. अगर आप चाहते हैं कि सामने वाले को ये पता न लगे कि आपने उसके मैसेज को पढ़ा है तो आप इस ट्रिक को अपना सकते हैं. आइए जानते हैं इसके लिए आपको क्या करना होगा.
बिना चैट ओपन किए पढ़ें WhatsApp मैसेज
- आपको सबसे पहले फोन में व्हाट्सऐप ऑन करके उसे WhatsApp वेब से कनेक्ट करना होगा. इसके लिए आपको फोन में WhatsApp ओपन करना होगा. फिर साइड में दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करें.
- यहां आपको WhatsApp Web का ऑप्शन नजर आएगा. WhatsApp Web में दिए गए QR Code को अब अपने मोबाइल के व्हाट्सऐप QR कोड से स्कैन करें. अब आपको WhatsApp पर आपका अकाउंट आपके डेस्कटॉप पर ओपन हो जाएगा.
- अब WhatsApp Web ओपन होने के बाद अगर कोई मैसेज आया है तो उस चैट पर कर्सर लेकर जाएं. अब आपको पूरा मैसेज शो होगा और आप बिना चैट ओपन किए मैसेज पढ़ सकते हैं.
- अब आपको मैसेज भेजने वाले को पता भी नहीं चलेगा कि आपने उसका मैसेज पढ़ लिया है और आप मैसेज पढ़ लेंगे.
आपको बता दें कि व्हाट्सऐप पर सब लोग बहुत तरह की और अलग-अलग व्यक्ति से चैट करते हैं. ऐसे में हम किसी खास ग्रुप में शामिल होते हैं लेकिन चैट पढ़कर भी शो नहीं करना चाहते कि हमने चैट पढ़ लगी है. तो आप इस ट्रिक को अपना सकते हैं. ऐसा कई बार होता है कि हम मैसेज पढ़ना चाहते हैं लेकिन किसी खास को दिखाना नहीं चाहते हैं. ऐसे में ये बेहद काम का फीचर है.