नई दिल्ली: जब भी हमें WhatsApp पर मैसेज आता है उसे पढ़ने पर ब्लू टिक का साइन सेंडर के पास चला जाता है. इससे सेंडर को पता चल जाता है कि रिसीवर ने मैसेज पढ़ लिया है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम मैसेज पढ़ना भी चाहते हैं और ये भी चाहते हैं कि रिसीवर के पास ब्लू टिक का साइन नहीं जाए. हम आज आपको ऐसी ही ट्रिक बताएंगे, जिससे आप मैसेज पढ़ भी लेंगे और ब्लू टिक भी नहीं जाएगा.
मैसेज को सीक्रेटली पढ़ने की ट्रिक
फोन की स्क्रीन पर WhatsApp मैसेज का वेट करें.
अब आपको नोटिफिकेशन में मिले मैसेज पर देर तक प्रेस करके रखें.
ऐसा करने से मैसेज स्क्रीन पर ही खुल जाएगा और आप वहीं पर पूरा मैसेज पढ़ सकते हैं.
इस ट्रिक को आजमाने पर आपको व्हाट्सऐप ओपन नहीं करना पढ़ेगा.
साथ ही सेंडर के पास ब्लू टिक भी नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें
धांसू फीचर्स के साथ आज लॉन्च हो रहा है Honor X10 Max, Redmi के इस फोन से होगा मुकाबला
अगर ज्यादा इंटरनेट डेटा है आपकी जरूरत तो ये रिचार्ज प्लान बनेंगे आपका सहारा