नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अपना नया 10,000 mAh बैटरी वाला Power Bank 2 को लॉन्च किया है. इस डिवाइस की कीमत 999 रुपये है. और यह ब्लैक और येलो कलर्स में उपलब्ध है. Realme पावर बैंक को ई-कॉमर्स वेबसाइट और कंपनी के आधिकारिक स्टोर से खरीद सकते हैं.


Realme Power Bank 2  के फीचर्स


इस पावर बैंक का डिजाइन कंपनी के पुराने पावरबैंक जैसा है. डिजाइन में कोई नयापन नहीं है. यह 18W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. इसमें एक साथ दो स्मार्टफोन को चर्ज किया जा सकता है. इसमें हाई पॉलिमर लीथियम बैटरी लगाई है. इस पावर बैंक 3.1A का पावर मिलता है. इसके अलावा इसे टू वे इनपुट और आउटपुट पावर का सपोर्ट दिया है.


सेफ्टी के लिए कंपनी ने इसमें 12 लेयर का प्रोटेक्शन दिया है. इसमें आउटपुट ओवर वोल्टेज प्रोटेक्शन के साथ  आउटपुट शॉर्ट सर्किट प्रोटेक्शन तक दी गई है. कंपनी का दावा है कि ग्राहक इसे आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं, यह सेफ है. वजन में यह हल्का है, कंपनी इसके साथ एक केबल भी देती है. आप इसे आसानी से कैरी कर सकते हैं.


Redmi Mi Power Bank 2i से है मुकाबला


realme 10000mAh Power Bank 2 का मुकाबला Redmi Powerbank Mi Power Bank 2i से है. इसकी कीमत 899 रुपये है और यह तीन कलर्स में मिलेगा. यह 10000mAh बैटरी वाला पावर बैंक. इसमें 12 लेयर का प्रोटेक्शन दिया है. यह 18W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. इसके अलावा इसमें ड्यूल आउटपुट और इनपुट पोर्ट दिए दिया हैं. इस पावर बैंक का डिजाइन काफी कॉम्पैक्ट है और यह अच्छी क्वालिटी भी नजर आता है. कीमत के हिसाब से यह एक किफायती डिवाइस है.कंपनी इस 6 महीने वारंटी दे रही है. इसमें हाई पॉलिमर लीथियम बैटरी लगाई है. यह पावर बैंक ब्लूटूथ हैंडसेट, वायरलेस स्पीकर्स, टेबलेट, कैमरा और आई पॉड्स जैसे अन्य डिवाइसेस को आसानी से चार्ज कर सकता है.


यह भी पढ़ें 

Realme ने दो नए Smart TV भारत में किए लॉन्च, Thomson से होगा मुकाबला