Realme 11 Pro Series Launch: स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. रीयलमी ने गुरुवार को भारत में Realme 11 Pro Series स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिये हैं. Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ नाम वाले ये स्मार्टफोन बेहद एडवांस फीचर्स और टेक्नोलॉजी से लैस हैं. हैंडसेट की शुरुआती कीमत 23,999 रुपये है. इन हैंडसेट की प्री-बुकिंग 9 जून 2023 से शुरू है, जबकि फर्स्ट सेल 15 जून 2023 को दिन में 12 बजे से है. 


कीमत कर लें नोट


Realme 11 Pro 5G
8GB+128GB - ₹23,999
8GB+256GB - ₹24,999
12GB+256GB - ₹27,999


Realme 11 Pro+ 5G
8GB+256GB - ₹27,999
12GB+256GB - ₹29,999


कहां से खरीद सकेंगे


रीयलमी के नए स्मार्टफोन Realme 11 Pro+ 5G को आप 15 जून 2023 को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट, realme.com और अपने नजदीकी स्टोर से खरीद सकेंगे. इसी तरह, Realme 11 Pro 5G हैंडसेट 16 जून 2023 को दोपहर 12 बजे से उपर्युक्त प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं. खरीदारी पर आप चाहें तो 1500-2000 रुपये तक के ऑफर का भी फायदा ले सकते हैं. इसके लिए आपके पास एचडीएफसी बैंक, एसबीआई कार्ड, आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड होने चाहिए.


कितने कलर में उपलब्ध हैं स्मार्टफोन


कंपनी ने Realme 11 Pro 5G को फिलहाल दो कलर- Astral Black और Sunrise Beige में पेश किया है. हालांकि कंपनी ने कहा है कि Oasis Green कलर में यह स्मार्टफोन जल्द मार्केट में उपलब्ध होंगे. जबकि Realme 11 Pro+ 5G को आप तीन कलर - Astral Black, Sunrise Beige, और Oasis Green में खरीद सकते हैं. 


Realme 11 Pro+ 5G



  • स्मार्टफोन में 120Hz कर्व्ड विजन AMOLED डिस्प्ले है, जिसका आकार 6.7 इंच है.

  • 200MP रीयर कैमरा है जिसे 4X तक जूम किया जा सकता है. यह कैमरा 16320x12240 अल्ट्रा हाई रिजॉल्यूशन की तस्वीरें खींचता है. साथ ही इसमें आपको 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है

  • फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है, जो 100W SUPERVOOC चार्जिंग सिस्टम से लैस है

  • स्मार्टफोन में रीयलमी का अबतक का सबसे बड़ा सेंसर इस्तेमाल किया गया है

  • इस हैंडसेट में Mediatek Dimensity7050 5G चिपसेट लगा है जो इसकी परफॉर्मेंस को शानदार बनाता है

  • स्मार्टफोन का कुल वजन 183 ग्राम है


Realme 11 Pro 5G



  • स्मार्टफोन में 6.7 इंच 120Hz कर्व्ड विजन AMOLED डिस्प्ले लगा है

  • कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 100MP का कैमरा लगा है

  • इसमें भी 5000mAh की बैटरी लगी है, जो 67W SUPERVOOC चार्जिंग सिस्टम से चार्ज होती है

  •  Mediatek Dimensity7050 5G चिपसेट लगा है


यह भी पढ़ें


5G Smartphone Under 30,000: 30,000 रुपये तक के बजट में खरीदे जा सकते हैं, जबरदस्त कैमरे से लैस ये 5जी स्मार्टफोन