सिर्फ 1 रुपये में सबसे पहले हासिल कर सकते हैं iPhone फीचर वाला यह फोन, शानदार डील को जानें
Realme 12+ 5G Phone: इस फोन में कई ऐसे फीचर्स हैं, जो चौंका देने वाले हैं. फोन में आईफोन से इंस्पायर्ड डायनेमिक बटन वाला फीचर है, जो कि कस्टम एक्शन टार्च से डीएनडी तक कई चीजों के लिए है.
Realme 12+ 5G Phone Pre Booking: आजकल 1 रुपये में आता ही क्या है? लेकिन अगर हम आपसे कहें कि आप एक रुपया खर्च कर नया फोन हासिल कर सकते हैं तो आपको कैसा लगेगा. दरअसल, Realme 12+ 5G एक नया ऑफर लेकर आया है, जिसके चलते आप सिर्फ 1 रुपये में ही फोन को प्री-बुक कर सकते हैं.
रियलमी का यह नया फोन 6 मार्च को लॉन्च होने जा रहा है. लॉन्चिंग से पहले ही फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है ताकि लॉन्चिंग के बाद लोगों को रियलमी का नया फोन मिल सके. प्री-बुकिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि जो भी ग्राहक पहले ही रियलमी के इस फोन को बुक कर लेंगे उन्हें 3 हजार रुपये से ज्यादा के बेनेफिट्स मिलेंगे.
फोन को 5 मार्च दोपहर 12 मार्च तक ही प्री-बुक किया जा सकता है क्योंकि इससे अगले दिन फोन को लॉन्च कर दिया जाएगा. फोन की सेल अगले दिन यानी 6 मार्च दोपहर 3 बजे शुरू हो जाएगी. 6 मार्च को शुरू होने वाली यह सेल रियलमीडॉटकॉम, फ्लिपकार्ट और मेनलाइन स्टोर्स पर सीमित ऑफर के साथ उपलब्ध होगी.
Cherish every moment and capture clearer with the portrait master. #realme12Plus5G
— realme (@realmeIndia) February 21, 2024
Launching on 6th March, 12 Noon
Know more: https://t.co/hFfmMpxKdJ#realmePortraitMaster #OneMorePlus pic.twitter.com/gosEV9qMcK
प्री-बुकिंग करने वाले लोगों को मिलेंगे ये फायदे
कंपनी के दावे के मुताबिक, प्री-बुकिंग करने वाले कस्टमर्स को 1199 रुपये का मोबाइल प्रोटेक्शन ऑफर मिलेगा तो वहीं ग्राहक 2000 रुपये के लिमिटेड टाइम ऑफर्स का भी बेनेफिट्स ले सकते हैं. इसके अलावा एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई कार्ड के साथ कस्टमर्स को 1 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जाएगा.
इससे पहले रियलमी ने बताया कि यह फोन पहला ऐसा फोन होगा, जो आईफोन से इंस्पायर्ड डायनेमिक बटन फीचर वाला होगा. इस फोन के टीजर से पता चलता है कि Realme 12+ 5G पर पावर बटन का उपयोग कई कस्टम एक्शन टार्च, कैमरा शटर, साइलेंट मोड, एयरप्लेन मोड, डीएनडी और काफी चीजों के लिए किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:-
सबसे मुश्किल परीक्षा भी पास करेगा AI, Nvidia सीईओ ने बता दिया भविष्य