Realme 12 Pro 5G: रियलमी ने दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, जिनके नाम Realme 12 Pro 5G और Realme 12 Pro Plus 5G है. इन दोनों फोन में कंपनी ने Sony IMX882 और Sony IMX890 कैमरा सेंसर का इस्तेमाल किया गया है.
Realme 12 Pro Plus में कंपनी ने 64MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है, जो 3X ज़ूम सपोर्ट के साथ आता है. वही रियलमी 12 प्रो में 50MP कैमरा सेटअप दिया गया है. आइए हम आपको इन दोनों फोन के बारे में बताते हैं.
Realme 12 Pro 5G के स्पेक्स
इस फोन में 6.7 इंच की फुल HD+ AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. फोन के पिछले हिस्से में 50MP Sony IMX890 का कैमरा सेंसर दिया गया है. इसके अलावा फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है, जो 67W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इस फोन में Android 14 पर बेस्ड ओपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है.
इस फोन के पिछले हिस्से में 50MP का पहला कैमरा और दूसरा बैक कैमरा 32MP Sony IMX709 सेंसर के साथ आता है. इसके अलावा इस फोन में 8MP का भी एक कैमरा सेंसर दिया गया है.
इस फोन का पहला मॉडल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 25,999 रुपये है. फोन का दूसरा मॉडल 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है, जिसकी कीमत 26,999 रुपये हैं.
Realme 12 Pro Plus के स्पेक्स
इस फोन में 6.67 इंच की FHD प्लस OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. इस फोन में प्रोसेसर के लिए Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.
इस फोन में ट्रिपल बैक कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका पहला कैमरा 64MP के पेरिस्कोप लेंस के साथ आता है, जबकि दूसरा कैमरा 50MP और तीसरा कैमरा 8MP के कैमरा सेंसर के साथ आता है. इनके अलावा इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है. यह फोन 5000mAh बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है.
इस फोन का पहला मॉडल 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 29,999 रुपये है. फोन का दूसरा मॉडल 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 31,999 रुपये है. फोन का तीसरा मॉडल 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 33,999 रुपये है.
यह भी पढ़े:
Google और Facebook चुराते हैं बच्चों के ऐप्स से ज्यादातर डेटा, यहां जानें पूरी स्टडी डिटेल