29 अगस्त को धूम मचाने आ रहा Realme 13 5G Series, मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर
Realme 13 5G Series: रियलमी 13 5G Series को कंपनी 29 अगस्त 2024 को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही माना जा रहा है कि ये फोन पावरफुल प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
Realme 13 5G Series: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने जा रहा है. इस स्मार्टफोन में आपको कई शानदार फीचर्स के साथ ही दमदार प्रोसेसर भी देखने को मिल सकता है. दरअसल, रियलमी 13 5G Series को कंपनी 29 अगस्त 2024 को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही माना जा रहा है कि ये फोन पावरफुल प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर
जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से एक्स पर एक पोस्टर पोस्ट किया है जिसमें इस स्मार्टफोन को दो रंगों में दिखाया गया है. वहीं इस स्मार्टफोन के लॉन्च डेट और प्रोसेसर के बारे में भी जानकारी साझा करी है.
Speed meets skill as realme joins forces with @GodLike_in! Prepare for an epic gaming experience that's fast, fierce, and unstoppable with the #realme13Series5G. Let the games begin!
— realme (@realmeIndia) August 23, 2024
Know more: https://t.co/Q9GsYfxqut#UnmatchedSpeed #SpeedAhead #DilSeGodlike #Ad #Sponsored pic.twitter.com/68jvinZIOs
रियलमी का ये स्मार्टफोन फास्टेस्ट डायमेंसिटी 7300 Energy चिपसेट प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा. ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर जारी Realme 13 5G Series के लैंडिंग पेज पर फोन को लेकर जानकारियां साझा करी गई हैं. कंपनी के अनुसार ये स्मार्टफोन पावरफुल चिपसेट के साथ पावरफुल चार्जिंग और शानदार मेमोरी के साथ बाजार में लॉन्च होगा.
रियलमी 12 सीरीज ने दी थी दस्तक
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले कंपनी ने अपना Realme 12 5G Series स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था. इसे कंपनी ने इसी साल 6 मार्च को उतारा था. इस सीरीज में कंपनी ने Realme 12 5G और Realme 12+ 5G फोन को उतारा था. वहीं इनकी कीमत 16,999 रुपये और 19,999 क्रमश: है. वहीं 13 सीरीज के कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी गई है लेकिन माना जा रहा है कि ये स्मार्टफोन 12 सीरीज से कुछ महंगा हो सकता है. इसके साथ ही इसमें शानदार कैमरा सेटअप के साथ ही दमदार बैटरी भी मिलेगी जो स्मार्टफोन को फास्ट चार्जिंग भी प्रदान करेगी.
यह भी पढ़ें: