(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इस दिन एंट्री लेने जा रहा Realme का ये मोस्ट अवेटेड फोन, फीचर्स बना देंगे दीवाना!
Realme 13 Pro 5G Smartphone: अगर आप एक रियलमी लवर हैं और काफी टाइम से इसके लेटेस्ट स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो आपका ये इंतजार खत्म होने वाला है. रियलमी जल्द Realme 13 Pro 5G लॉन्च करने वाला है.
Realme 13 Pro 5G Smartphone: स्मार्टफोन कैमरे अब कहां से कहां तक पहुंच गए हैं. सेंसर टेक्नोलॉजी में इनोवेशन से प्रेरित होकर कैमरे अब एक नई ताकत बन गए हैं. सॉफिस्टिकेटेड इमेज प्रोसेसिंग एल्गोरिदम के साथ हाई रिज़ॉल्यूशन सेंसर ने इमेज क्वालिटी को डीएसएलआर कैमरों के बराबर के लेवल पर पहुंचा दिया है.
डुअल-कैमरा सेटअप की शुरुआत ने और भी ज्यादा क्रिएटिविटी को बढ़ावा दिया, जिसमें शानदार पोर्ट्रेट मोड इफेक्ट्स और ट्रू ऑप्टिकल जूम कैपेबिलिटीज के लिए डेप्थ सेंसिंग जैसे फीचर्स सक्षम हैं.
आज, फ्लैगशिप स्मार्टफोन प्रभावशाली मल्टी-कैमरा का दावा करते हैं, जिसमें अक्सर वाइड-एंगल, टेलीफोटो और अल्ट्रा-वाइड लेंस भी शामिल होते हैं. यह यूजर्स को फ्लेक्सिबिलिटी और क्वालिटी के साथ कई सीन्स को कैप्चर करने में सक्षम बनाता है. रियलमी इन सभी का बेहतरीन उदाहरण है, जो अपने यूजर्स को अत्याधुनिक कैमरा टेक्नोलॉजी प्रदान करने का निरंतर प्रयास करता है. हर नए डिवाइस के साथ, रियलमी मोबाइल यूजर्स की सीमाओं को आगे बढ़ाते हुए इनोवेटिव फीचर्स पेश करता है.
जल्द लॉन्च होने जा रहा Realme 13 Pro 5G
जिस तरह रियलमी 12 प्रो प्लस ने सेगमेंट का पहला पेरिस्कोप कैमरा पेश कर एक नया स्टैंडर्ड पेश किया, उसी तरह अपकमिंग 13 प्रो सीरीज 5जी एक बार फिर इस स्टैंडर्ड को बढ़ाने के लिए तैयार है. नए, डीएसएलआर लेवल के हार्डवेयर को शामिल कर रियलमी का लक्ष्य इमेज कैप्चरिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाना है, जिससे यूजर आसानी से और बिना ज्यादा पैसे खर्च किए प्रोफेशनल-ग्रेड फोटो और वीडियो कैप्चर कर सकें.
मोबाइल फोटोग्राफी की सीमाओं को आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता के आधार पर, रियलमी ने ग्राउंड ब्रेकिंग हाइपर इमेज प्लस कैमरा सिस्टम से लैस 13 प्रो सीरीज 5जी के लॉन्च की घोषणा की है. इसमें सोनी एलवाईटी-600 पेरिस्कोप कैमरा है. इसका मतलब है कि इसमें 3 एक्स ऑप्टिकल जूम कैपेबिलिटी है, जो पोर्ट्रेट मोड के लिए डेडिकेटेड 80 मिमी फोकल लंबाई के साथ आकर्षक पोर्ट्रेट कैप्चर करता है.
12 प्रो प्लस की तुलना में, 13 प्रो सीरीज 5जी में सिंगल-पिक्सल सेंसिटिविटी में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, यहां तक कि यह आईफोन 15 प्रो की टेलीफोटो लाइट सेंसिटिविटी को 262 प्रतिशत तक बढ़ा देता है. रियलमी ने अविश्वसनीय रूप से लाइटवेट और कॉम्पैक्ट डिजाइन को बनाए रखते हुए फोटोग्राफिक स्किल को प्राप्त किया है.
Realme के इस फोन में मिलेंगे ये फीचर्स
पेरिस्कोप लेंस ग्रुप तुलनात्मक टेलीफोटो लेंस की तुलना में उल्लेखनीय रूप से 69 प्रतिशत हल्का है, जो स्लीकनेस और पोर्टेबिलिटी के लिए एक नया स्टैंडर्ड पेश करता है. लेकिन इनोवेशन यहीं नहीं रुकता. 13 प्रो सीरीज 5जी, 120 एक्स सुपरजूम पेश करता है, जो दूर की चीजों को क्लेरिटी के साथ कैप्चर करता है.
इस असाधारण टेलीफोटो लेंस का पूरक सोनी एलवाईटी-701 है, जो 50 मेगापिक्सल का पावर हाउस है, जिसमें लो-लाइट परफॉर्मेंस के लिए 4-इन-1 पिक्सल फ्यूजन टेक्नोलॉजी है. इसका बड़ा 1/1.56" सेंसर, वाइड एफ/1.88 अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (ओआईएस) इमेज क्वालिटी सुनिश्चित करता है, खास तौर से खराब रोशनी में.
रियलमी 13 प्रो सीरीज 5जी का एडवांस कैमरा हार्डवेयर स्मार्टफोन फोटोग्राफी में एक बड़े बदलाव का प्रतीक है. टॉप-टीयर कंपोनेंट्स को इंटेलिजेंट सॉफ्टवेयर के साथ जोड़कर रियलमी यूजर्स को उनकी फोटोग्राफी स्किल की परवाह किए बिना आसानी से शानदार इमेज कैप्चर करने में सक्षम बनाता है.
पेरिस्कोप जूम लेंस की क्लेरिटी से लेकर प्राइमरी सेंसर की लो-लाइट ब्रिलियंस तक 13 प्रो सीरीज 5जी एक ऐसा फोटोग्राफिक एक्सपीरियंस देने का वादा करता है जो अन्य कैमरों को टक्कर देता है, और यह सब आपके हाथों में ही है. 30 जुलाई को यह डिवाइस लॉन्च होने वाला है.
यह भी पढ़ें:-
कानूनी झमेले और 2 लाख का जुर्माना, आपके लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है ज्यादा सिम रखना