(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Realme 5G phones: अक्टूबर के अंत तक हाई-स्पीड 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेंगे सभी रियलमी फोन
Realme 5G Service: अक्टूबर के अंत तक रियलमी के सभी फोन 5जी सेवा को सपोर्ट करने लगेंगे.
Realme 5G software update: 01 अक्टूबर से देश में 5जी सेवा की शुरुआत हो गई है. एयरटेल देश में 5जी सेवा देने वाली पहली कंपनी बन गई है. एयरटेल में पहले चरण में 8 शहरों में 5जी सेवा शुरू की है. इसके बाद रिलायंस जियो दिवाली के मौके पर 5जी सेवा की शुरुआत करने वाली है. 5जी को लेकर अब स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है. इस बारे में रियलमी की ओर से कहा गया है कि अक्टूबर के अंत तक उसके सभी फोन 5जी सेवा को सपोर्ट करने लगेंगे.
Realme ने घोषणा की है कि उसके 5G स्मार्टफोन की पूरी लाइनअप अक्टूबर तक भारत में स्टैंडअलोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगी. इसने कहा कि उसके 85 प्रतिशत स्मार्टफोन पहले से ही SA को सपोर्ट करते हैं, जो कि हाई स्पीड वाला 5G नेटवर्क है. 5G स्पीड देने के लिए एक सपोर्ट स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल किया जाता है. भारत में, SA 5G संभवतः 700MHz स्पेक्ट्रम पर उपलब्ध होगा, जिसके अधिकार केवल Reliance Jio के पास हैं.
इंडिया मोबाइल कांग्रेस में रियलमी इंडिया के सीईओ माधव शेठ ने कहा कि कंपनी की पूरी 5जी लाइनअप टेलीकॉम सेवा देने वाली कंपनियों को दिए गए स्पेक्ट्रम के अनुकूल है. कंपनी ने यह भी घोषणा की कि उसने भारतीय दूरसंचार कंपनियों, Jio, Airtel, और Vi के साथ-साथ चिप निर्माता क्वालकॉम और मीडियाटेक के साथ भारत में 5G के लिए साझेदारी की है. Realme पहला ब्रांड था जिसने यह घोषणा की थी कि वह 10,000 रुपये से कम में 5G फोन पर काम कर रहा है.
5जी सॉफ्टवेयर
Realme ने पहले ही अपने 5G फोन के लिए एक नया सॉफ्टवेयर अपडेट रोल आउट करना शुरू कर दिया है जो Jio 5G के लिए सपोर्ट का काम करेगा. इसका मतलब यह है कि जिन स्थानों पर अब 5G कवरेज है, वहां के यूजर्स अपने फ़ोन को लेटेस्ट सॉफ़्टवेयर में अपडेट करने के बाद 5G का मजा ले सकेंगे. शेठ ने 5G नेटवर्क सपोर्ट दिखाने के लिए एक Realme फोन का स्क्रीनशॉट भी ट्वीट किया.
ये भी पढ़ें-
BSNL की 5G सर्विस को लेकर टेलीकॉम मिनिस्टर ने तारीख का किया ऐलान, जानें कब होगी शुरू
Upcoming Smartphones in October: अक्टूबर में लॉन्च हो सकते हैं ये स्मार्टफोन, देखें लिस्ट