नई दिल्ली: Realme ने हाल में अपना नया स्मार्टफोन Realme 6i को भारत में लॉन्च किया है. यह नया स्मार्टफोन 90Hz डिस्प्ले और फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इस नए स्मार्टफोन की फर्स्ट सेल 31 जुलाई को दोपहर 12 बजे शुरू होगी. यह फोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और Flipkart से खरीद सकते हैं.
कीमत और ऑफर्स
Realme 6i में दो वेरियंट मिलते हैं. इसके 4GB रैम और 64 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये है जबकि इसके दूसरे 6GB रैम और 64 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये है. इस फोन को लो कॉस्ट EMI पर ख़रीदा जा सकता है. इसके अलावा इस फोन पर Flipkart Axis बैंक क्रेडिट पर इस फोन पर 5 फीसदी तक के अनलिमिटेड कैशबैक का फायदा मिलेगा. इसके अलावा Axis Bank Buzz क्रेडिट कार्ड पर भी 5 फीसदी का ऑफर दिया जा रहा है.
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए नए Realme 6i के रियर में चार कैमरों का सेटअप मिलता है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का पहला लेंस, 8 मेगापिक्सल का दूसरा अल्ट्रा वाइड लेंस, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है जबकि चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है. इसके अलावा इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी लगा है.
प्रोसेसर
फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड Realme UI पर काम करता है. इस फोन में डुअल सिम का सपोर्ट मिलता है. पावर के लिए इस फोन में 4300mAh की बैटरी है जो कि 30W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
डिस्प्ले
नए Realme 6i में 6.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2400x1800 पिक्सल है. यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है और यह इसका एक बड़ा प्लस पॉइंट है. क्योंकि इस कीमत में किसी अन्य स्मार्टफोन में ये फीचर नहीं दिया गया है. डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन है.
Redmi Note 9 से मुकाबला
नए realme 6i का आमना-सामना Redmi Note 9 से होगा. इस फोन के 4GB रैम+64GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये है. Redmi Note 9 में 6.53 इंच का फुल एचडी+ डॉट डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है.
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में चार रियर कैमरे सेटअप दिया गया है. इसमें 48 मेगापिक्सल के मेन AI कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा लगा है. वहीं फ्रंट कैमरे की बात की जाए इसमें 13 मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले कैमरा मिलेगा.
इसमें 5,020mAh की दमदार बैटरी दी गई है. यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करता है. फोन के साथ 22.5 वॉट का चार्जर दिया गया है. फोन में मीडियाटेक हीलियो प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है.
यह भी पढ़ें
Raksha Bandhan 2020: इस रक्षा बंधन अपनी बहन को गिफ्ट कर सकते हैं ये बेस्ट गैजेट