नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन कंपनी Realme अब भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन लेकर आ रही है. 24 जुलाई को Realme 6i लॉन्च होने जा रहा है जिसकी जानकारी कई मीडिया रिपोर्ट्स और सोर्स से मिली है. इस नए फ़ोन की लॉन्चिंग कंपनी के आधिकारिक फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर एक कार्यक्रम के तहत होगी, जोकि दिन में 12.30 बजे शुरू होगा.


माना जा रहा है कि Realme 6i की कीमत 10,000 से 15,000 रुपये के बीच हो सकती है. यानी बजट सेगमेंट में कंपनी अपनी मजबूती को और बढ़ाना चाहती है. इस फ़ोन कई कलर्स ऑप्शन मिलेंगे.


इस फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिल सकती है जिसका रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल होगा.इसके अलावा इस फोन में परफॉरमेंस के लिए Helio G80 प्रोसेसर दिया जाएगा जिसकी क्लॉक स्पीड 1.8GHz होगी. ग्राफिक्स के लिए इसमे माली G52 जीपीयू मिलेगा. यह फोन एंड्रॉयड 10 आधारित रियलमी UI मिलेगा काम करेगा. फोन में डुअल सिम सपोर्ट मिलेगा. पावरफुल के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिल सकती है जोकि 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.


फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में चार कैमरे दिए जा सकते हैं, जिसमें 48MP+8MP+8MP+2MP लेंस मिलेंगे. इसके अलावा सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा मिल सकता है.


Moto G8 Plus से होगा आमना-सामना


Realme 6i का आमना-सामना Moto G8 Plus से होगा. एक दमदार स्मार्टफोन है, इसकी कीमत 12,999 रुपये है.  परफॉरमेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी मिलती है. इसके अलावा यह फोन 4 जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये मेमोरी को 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.


इसके अलावा इस फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस ‘Max Vision’ डिस्प्ले मिलता है फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप  मिलता है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक वाइड एंगल लेंस दिया है. जबकि सेल्फी के इसमें 25 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है.


यह भी पढ़ें 


सबसे पावरफुलफुल गेमिंग स्मार्टफोन 22 जुलाई को होगा लॉन्च, Oneplus से होगी टक्कर