Realme 8 Pro से लेकर Oppo F 19 तक, मार्च में लॉन्च होंगे ये शानदार स्मार्टफोन
नया फोन खरीदने का ये बेहतरीन मौका है इस महीने कई शानदार स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं. रियलमी से लेकर रेडमी, सैमसंग से लेकर ओप्पो तक सभी कंपनियां अपने लेटेस्ट फोन लॉन्च करने जा रही हैं. आइए जानते हैं आपके लिए कौन सा फोन बेहतर होगा.
कोरोना महामारी के बीच अब मोबाइल इंडस्ट्री तेजी से रफ्तार पकड़ रही है. साल 2021 के पिछले 2 महीनों में कई शानदार फोन लॉन्च हुए हैं. अब मार्च में भी रियलमी, रेडमी, सैमसंग और ओप्पो जैसी कंपनियां अपने कई दमदार स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही हैं. ऐसे में अगर आप नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो इस महीने आपको कई अच्छे ऑप्शन मिल सकते हैं. इस महीने लॉन्च होने वाले फोन्स में आपको लेटेस्ट फीचर्स और शानदार कैमरा मिलेगा. आइये जानते हैं इस महीने में कौन से फोन लॉन्च किए जाएंगे.
Realme 8 सीरीज़- इस महीने रियलमी 8 प्रो मार्केट में आने वाला है. इस फोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा. रियलमी ने अपने इवेंट में 108 मेगापिक्सल कैमरा को कंफर्म किया है. Realme 8 Pro में 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा सेंसर के अलावा ऑल-न्यू इन-सेंसर ज़ूम टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है. इसस आप 3x ज़ूम कर सकते हैं. Realme 8 सीरीज़ एक अपडेटेड स्टाररी मोड के साथ आएगी, जिसमें टाइम लैप्स वीडियो शूट करने का भी ऑप्शन मिलेगा. इसका इफेक्टिव रेजोल्यूशन 12000/9000 है. जबकि सेंसर साइज 1/1.52 है. इसके अलावा इसमें नियो पोर्ट्रेट, डायनमिक बोकेह पोर्ट्रेट, AI कलर पोर्ट्रेट का भी सपोर्ट मिलता है. इस फोन के दमदार फीचर्स इसे बेहद खास बनाते हैं.
Samsung Galaxy M12- 11 मार्च को भारत में सैमसंग गैलेक्सी M12 स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा. इस फोन को ऑनलाइन इवेंट के में दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. सैमसंग गैलेक्सी M12 फोन गैलेक्सी M11 का सक्सेसर वर्जन है. गैलेक्सी M11 की शुरुआती कीमत 10,499 रुपये है. जिसके बाद अब सैमसंग गैलेक्सी M12 की कीमत करीब 12,000 रुपये तक होने की उम्मीद जताई जा रही है. इस फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है.
Redmi Note 10 सीरीज़- 4 मार्च को रेडमी नोट 10 सीरीज़ को लॉन्च किया जाएगा. माना जा रहा है कि इस सीरीज़ में रेडमी नोट 10 प्रो, रेडमी नोट 10 5G और रेडमी नोट 10 4G जैसे शानदार स्मार्टफोन शामिल किए जाएंगे. इस सीरीज़ के सभी स्मार्टफोन में 6.43 इंच का AMOLED डॉट डिस्प्ले दिया जा सकता है. जिसमें चार रियर कैमरे होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेडमी नोट 10 में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा होगा.
Oppo F19 सीरीज़- मार्च महीने में ओप्पो भी अपना फोन लॉन्च कर सकती है. हालांकि अभी ओप्पो की ओर से लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की गई है. माना जा रहा है कि मार्च के आखिर हफ्ते में इस फोन को लॉन्च किया जा सकता है. ओप्पो F19 सीरीज़ में कंपनी दो स्मार्टफोन ओप्पो F19 प्रो और F19 प्रो प्लस 5G लॉन्च कर सकती है. इस सीरज के खास फीचर्स में 10X जूम के साथ फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलेगी.