Realme 9 Pro & Realme 9 Pro+ : अगर आप रीयलमी 9 प्रो (Realme 9 Pro) और रीयलमी 9 प्रो+ (Realme 9 Pro+) स्मार्टफोन की लॉन्चिंग का इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. आपका यह इंतजार खत्म हो गया है, कंपनी अपना यह फोन 16 फरवरी को लॉन्च करने वाली है. यह स्मार्टफोन (SmartPhone) भारत के साथ ही ग्लोबल मार्केट (Global Market) में भी लॉन्च होगा. लोग इस फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दरअसल, चर्चा है कि यह फोन कई दमदार फीचर्स के साथ आने वाला है. आइए जानते हैं क्या-क्या खास है इस फोन में.


रीयलमी 9 प्रो+ में क्या हो सकता है खास


रिपोर्ट के मुताबिक, रीयलमी 9 प्रो+ में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS)  के साथ 50 मेगापिक्सल  का प्राइमरी कैमरा हो सकता है. इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का डेप्थ सेन्सर भी हो सकता है. यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 920 SoC चिपसेट कर काम करेगा. इसमें आपको सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है. अगर स्क्रीन साइज की बात करें तो इसके 6.43-इंच तक होने की अटकलें हैं. इसकी बैटरी 4,500mAh की हो सकती है और यह 60W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. जहां तक इसकी कीमत की बात है तो इसके 20 हजार रुपये से शुरू होने और वेरिएंट के हिसाब से 23 हजार रुपये तक जाने का अनुमान है.


रीयलमी 9 प्रो की खासियत


बात अगर Realme 9 Pro की खासियत की करें तो चर्चा है कि इस फोन का डिस्प्ले 9 Pro+ जैसा ही हो सकता है. यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC पर काम कर सकता है. इस फोन में आपको 64 मेगापिक्सल का नाइटस्केप प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा मिल सकता है. फोन की बैटरी 5000mAh की हो सकती है जो 33W के डार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. अब इस वेरिएंट की कीमत को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फोन बाजार में 15 से 16 हजार रुपये के बीच में उपलब्ध हो सकता है.


रीयलमी 9 प्रो+ में सबसे खास फीचर


इस फोन का सबसे खास फीचर हार्ट रेट सेंसर हो सकता है. इसी को लेकर इस फोन की इतनी चर्चा हो रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन में अगर आप अपने फिंगर को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर पर रखेंगे तो यह फोन आपको हार्ट रेट बताएगा.


इनसे हो सकता है मुकाबला


इस फोन के आने में अभी समय है, लेकिन यह मार्केट में उतरता है तो इसका मुकाबला Redmi Note 11T 5G से होगा. इस फोन की कीमत करीब 16,999 रुपये है. हार्ट सेंसर को छोड़ दिया जाए तो बाकी फीचर में यह फोन रीयलमी को टक्कर देता है. इसके अलावा Vivo V23 5G भी एक विकल्प हो सकता है. हालांकि कीमत के लिहाज से यह रीयलमी 9 प्रो से महंगा है.


ये भी पढ़ें


Virtual World: अब एजुकेशन में भी आ रही 'आभासी दुनिया', वर्चुअल वर्ल्ड में एक साथ मौज मस्ती कर पाएंगे स्टूडेंट्स


Xiaomi Redmi Note 11S: लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स हुए लीक, पढ़िए पूरी डिटेल