5G नेटवर्क लॉन्च होने के बाद लोगों में 5G मोबाइल फोन का क्रेज बढ़ गया है. दरअसल, हर कोई चाहता है कि उसके पास 5G स्मार्टफोन हो और वह हाई स्पीड 5G इंटरनेट का मजा ले पाए. मोबाइल फोन कंपनियां भी एक के बाद एक नए-नए 5G स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च कर रही हैं. इस बीच अगर आप भी 4जी से 5G में स्विच होना चाहते हैं, लेकिन 5G स्मार्टफोन के महंगे दाम के चलते नया फोन नहीं खरीद पा रहे हैं तो ये लेख आपके काम का है.
दरअसल, आप मात्र 250 रूपये में एक शानदार 5G स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर रियल मी 9i 5G के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 रूपये है. इस मोबाइल फोन पर आपको कई ऑफर दिए जा रहे हैं जिसके तहत आप इसे मात्र 250 रूपये में अपना बना सकते हैं.
ये है खास ऑफर
रियल मी 9i 5G को अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट करके खरीदते हैं तो आपको 5% का कैशबैक दिया जाएगा. दूसरी तरफ, इस स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ दिया जा रहा है जिसके तहत आप 14,000 रूपये तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ लेने के लिए आपका पुराना स्मार्टफोन अच्छी कंडीशन में होना चाहिए. अगर आपको सभी ऑफर का लाभ मिलता है तो आप मात्र 250 रूपये में रियल 9i 5G को अपना बना सकते हैं. ध्यान रखें, ये तभी संभव है जब आपको एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिले.
स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन
रियल मी 9i 5जी में आपको 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्पले मिलती है जो 90hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. बात करें प्रोसेसर की तो इसमें स्नैपड्रैगन का 680 चिपसेट के साथ क्वालकॉम का एड्रेनो 610 जीपीयू मिलता है. ये मोबाइल फोन एंड्राइड 11 पर आधारित रियल मी यूआई 2.0 पर काम करता है. मोबाइल फोन में रियर साइड पर ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. मोबाइल फोन 5000 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ आता है जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.
इन मोबाइल फोन पर भी मिल रहा शानदार ऑफर
रियल मी 9i 5G के अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट पर विवो T1, पोको M4 प्रो 5G, रियल मी 9, ओप्पो f19 प्रो प्लस 5G, रेडमी 9i स्पोर्ट आदि पर भी शानदार ऑफर दिया जा रहा है. इन मोबाइल फोन पर आप 2 से 3,000 रूपये की बचत एमआरपी पर कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: इन साउंडबार का ऑडियो सुनेंगे तो बाकी को भूल जायेंगे, जानिये Bose और Sony के न्यू लॉन्च साउंडबार के फीचर्स