Realme Band भारत में 5 मार्च को होगा लॉन्च, मिलेंगे कई नए फीचर्स
भारत में पहला 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद अब Realme अपना नया फिटनेस Band लॉन्च करने जा रही है जिसमें कई नए फीचर्स को जगह मिल सकती है
![Realme Band भारत में 5 मार्च को होगा लॉन्च, मिलेंगे कई नए फीचर्स Realme band launch in on 5 march 2020 know expected price and specifications Realme Band भारत में 5 मार्च को होगा लॉन्च, मिलेंगे कई नए फीचर्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/03021842/REAL-ME-BAND-LAUNCH.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: स्मार्टफोन कंपनी Realme अब अपना नया प्रोडक्ट लेकर आ रही है, कंपनी अब फिटनेस बैंड सेगमेंट में कदम रखे जा रही है, जहां कई ब्रांड्स पहले से ही मौजूद हैं. अपने पहले 5G स्मार्टफोन के लॉन्च के समय कंपनी ने Realme Band के बारे में भी बताया था. आपको बता दें कि इस नए बैंड को 5 मार्च को दिल्ली में आयोजित एक इवेंट के दौरान रियलमी लॉन्च करेगी.
संभावित कीमत
कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस नए बैंड की कीमत बजट रेंज में होगी, क्योंकि कंपनी का सीधा मुकाबला xiaomi जैसे ब्रांड से है. यह डिवाइस येलो, ब्लैक और ऑलिव ग्रीन कलर ऑप्शन में मिलेगा.
Realme Band के संभावित फीचर्स
इस नए बैंड में वायरलेस चार्जिंग और हार्ट रेट जैसे फीचर्स को जगह मिल सकती है. इसके अलावा यह कलर डिस्प्ले के साथ आएगा. कुछ अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें स्लीप ट्रैकर, मेसेज नोटिफिकेशन, रन, वॉक, हाइकिंग, क्लाइम्बिंग, योगा, फिटनेस और क्रिकेट के साथ 9 अलग-अलग स्पोर्ट्स मोड जैसे फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं.
Realme 6 और Realme 6 Pro भी होंगे लॉन्च
5 मार्च को कंपनी नए Realme 6 और Realme 6 प्रो को भी लॉन्च करेगी. इतना ही नहीं कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाने का भी एलान किया है. Realme 6 और Realme 6 प्रो को दिल्ली में आयोजित एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा. इवेंट में 1500 Realme फैन्स को भी बुलाया जाएगा. अगर फीचर्स की बात करें तो Realme 6 और Realme 6 प्रो में पंचहोल डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है.
इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए Realme 6 सीरीज के फोन में 64 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G90T प्रोसेसर मिलेगा. पावर के लिए इस Realme 6 सीरीज में 4300mAh की बैटरी मिलेगी. इसका अलावा फ़ोन में ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मिलेगा.
यह भी पढ़े
Realme रखने जा रही है स्मार्ट टीवी सेगमेंट में कदम, कंपनी ने किया खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)