Realme Band फिर हुआ बिक्री के लिए उपलब्ध, कीमत 1499 रुपये
Realme Band की बिक्री आज (12 मार्च) को फिर से शुरू हो गई है, इस बैंड क साथ कैशबैक और डिस्काउंट भी मिल रहा है
नई दिल्ली: Realme Band को भारत में 5 मार्च को लॉन्च किया था. इस बैंड की सेल आज 12 बजे (12 मार्च) को Realme की वेबसाइट और ऐमजॉन इंडिया पर शुरू हो गई है. इससे पहले कंपनी ने इस बैंड को 5 मार्च और 9 मार्च को फ्लैश सेल में उपलब्ध कराया था. इसकी दूसरी सेल 9 मार्च को थी. Realme के इस बैंड की भारत में कीमत 1499 रुपये तय की गई है. साथ ही आप इसे बेस्ट ऑफर में खरीद सकते हैं. इस बैंड को अमेजन से खरीदने पर 50 रुपये का कैशबैक मिलेगा, लेकिन ये ऑफर सिर्फ अमेजन पे से पेमेंट करने पर ही मिलेगा. वहीं अगर प्राइम मेंबर्स आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो उन्हें पांच प्रतिशत का कैशबैक दिया जा रहा है. इसके अलावा नॉन प्राइम मेंबर्स को तीन प्रतिशत तक फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा.
स्पेसिफिकेशंस
Realme Band में रियल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटर, थ्री ऐक्सिस अक्सेलरोमीटर, रोटर वाइब्रेशन जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं. इसमें 9 स्पोर्ट्स मोड भी दिए गए हैं जैसे वॉकिंग, रनिंग, साइकलिंग, योग, फिटनेस, क्लाइंबिंग, हाइकिंग और क्रिकेट. Realme Band 5 डायल फेस के साथ दिया गया है. इसे यूजर्स रियलमी लिंक ऐप से टॉगल भी कर सकते हैं. बैंड में 0.96 इंच का कलर टीएफटी डिस्प्ले भी लगा हुआ है जो 80x160 पिक्सल रिजॉल्युशन के साथ आता है. बैंड की ब्राइटनेस को ऐप के जरिए एडजस्ट करने का ऑप्शन दिया गया है.
कनेक्टिविटी फीचर्स
Realme Band में ब्लूटूथ 4.2 कनेक्टिविटी के साथ ऐंड्रॉयड 5.0 और उसके बाद के ओएस पर काम करने वाले डिवाइसेज को सपॉर्ट करेगा. इस बैंड में 90mAh की बैटरी दी गई है जो 6 दिन तक का बैकअप देती है. इसकी खास बात ये है IP68 रेटिंग के साथ मिलेगा. इस बैंड को फोन के साथ पेयर करने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, वॉट्सऐप, ट्विटर, इंस्टाग्राम के नोटिफिकेशंस को बैंड पर देखा जा सकेगा.
यह भी पढ़ें