नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Realme C12 और Realme C15 को लॉन्च कर दिया है. दोनों स्मार्टफोन में वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच दिया गया है. आइये जानते हैं इन दोनों स्मार्टफोन की कीमतें और फीचर्स के बारे में.


Realme C12 की कीमत और फीचर्स


Realme C12 के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 8,999 रुपये है. इस फोन की बिक्री 24 अगस्त से शुरू होगी. यह फोन पावर ब्लू और पावर सिल्वर कलर वेरियंट में मिलेगा.Realme C12 में 6.5 इंच की मिनी ड्रॉप डिस्प्ले दिया है. परफॉरमेंस के लिए इसमें मीडियाटेक का ऑक्टाकोर हीलियो G35 प्रोसेसर दिया है. यह फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है. यह फोन एंड्रॉयड 10 आधारित Realme UI पर काम करता है. पावर के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है जोकि 6000mAh की बैटरी दी गई है. इस फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है.


फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में तीन कैमरे लगे हैं, जिनमें प्राइम कैमरा 13 मेगापिक्सल का, दूसरा 2 मेगापिक्सल का और तीसरा 2 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है.


Realme C15 की कीमत और फीचर्स


Realme C15 के 3 GB रैम और 32 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये रखी है  और इसके 4 GB रैम के साथ 64 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये है. यह फोन पावर ब्लू और पावर सिल्वर कलर वेरियंट में मिलेगा. नए Realme C15 की बिक्री 27 अगस्त से शुरू होगी. इस फोन में डुअल सिम का सपोर्ट मिलता है. यह एंड्रॉयड 10 आधारित Realme UI पर काम करता है.फोन में 6.5 इंच की मिनी ड्रॉप डिस्प्ले है. परफॉरमेंस के लिए इसमें मीडियाटेक का ऑक्टाकोर हीलियो G35 प्रोसेसर दिया गया है.


फोटोग्राफी के लिए इसमें चार रियर कैमरे लगे हैं जिनमें प्राइम कैमरा 13 मेगापिक्सल का, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, तीसरा 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड वाइट सेंसर जबकि चौथा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. पावर के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है.


इनसे होगा मुकाबला


Vivo U10


इस स्मार्टफोन की कीमत 9,990 रुपये है. इसमें एचडी+ IPS 6.35 का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 81.91 प्रतिशत है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. 13 मेगापिक्सल का सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट शॉट्स है. 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है. इसमें 5000 की बैटरी है, जो कि 18 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.


Samsung Galaxy M30


सैमसंग के इस फोन की कीमत 9,649 रुपये है. इसमें इन्फिनिटी यू डिजाइन वाली 6.38 इंच का फुल एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है. यह वाटरड्रॉरप नॉच के साथ आता है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है.प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल, सेकंडरी 5 और थर्ड 5 मेगापिक्सल का है. इसमें ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7904 प्रोसेसर और 5,000 mAh की बैटरी दी गई है.


यह भी पढ़ें 

ये हैं 199 रुपए वाले बेस्ट रिचार्ज प्लान्स, फ्री डाटा के साथ मिलते हैं कई फायदे