Realme C31 और Tecno Spark 8C में कौन सा सस्ता स्मार्टफोन रहेगा बेस्ट, ये रहा कंपेरिजन
किफायती Realme स्मार्टफोन Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और 13MP के प्राइमरी रियर कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा स्पोर्ट करता है.
![Realme C31 और Tecno Spark 8C में कौन सा सस्ता स्मार्टफोन रहेगा बेस्ट, ये रहा कंपेरिजन Realme C31 Vs Tecno Spark 8C here is the comparison check here details Realme C31 और Tecno Spark 8C में कौन सा सस्ता स्मार्टफोन रहेगा बेस्ट, ये रहा कंपेरिजन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/31/9e738715ac72ecdd0e0e10200035b473_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Realme ने अपने एंट्री-लेवल स्मार्टफोन लाइनअप का विस्तार Realme C31 के लॉन्च के साथ किया है. स्मार्टफोन में HD+ डिस्प्ले है और यह UniSoc प्रोसेसर पर काम करता है. किफायती Realme स्मार्टफोन Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और 13MP के प्राइमरी रियर कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा स्पोर्ट करता है. Realme C31 में एक स्लीक डिज़ाइन और टेक्सचर वाला रियर पैनल है. स्मार्टफोन में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी है.
Realme C31 8,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आता है और इस प्राइस पॉइंट पर, स्मार्टफोन का मुकाबला Tecno Spark 8C से है, जिसकी कीमत 8,099 रुपये है. Tecno का स्मार्टफोन UniSoc प्रोसेसर पर काम करता है और Android 11 Go वर्जन सपोर्ट करता है. स्मार्टफोन स्प्लैश-रसिस्टेंट डिज़ाइन और 5000mAh की बैटरी सपोर्ट के साथ आता है.
Realme C31 स्पेसिफिकेशन
इसमें 6.52 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. यह UniSoc T612 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें गूगल एंड्रॉयड 11 दिया गया है. इसके दो वेरिएंट 3GB और 4GB रैम के साथ हैं. इसमें 32 जीबी और 64 जीबी इंटनरल मैमोरी का ऑप्शन है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा है. जिसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल, एक 2 मेगापिक्सल और एक 0.3 मेगापिक्सल का है. वहीं 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है. इसकी शुरुआती कीमत 8999 रुपये है.
Tecno Spark 8C स्पेसिफिकेशन
इसमें 6.6 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. यह UniSoc T606 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें गूगल एंड्रॉयड 11 गो एडिशन दिया गया है. इसमें केवल एक ही वैरिएंट 3GB रैम के साथ हैं. इसमें 64 जीबी इंटनरल मैमोरी का ऑप्शन है. इसमें एआई के साथ डुअल रियर कैमरा है. जिसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है. वहीं 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है. इसकी शुरुआती कीमत 8099 रुपये है.
यह भी पढ़ें: क्या है टाटा की आने वाली Tata Neu ऐप, ये रही सुपर ऐप की पूरी जानकारी
यह भी पढ़ें: यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप लेकर आया 6 नए फीचर, जानिए किसका क्या है काम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)