Realme C51 launched: रियल मी ने आज Realme C51 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. मोबाइल फोन को आप आज शाम 6 बजे से फ्लिपकार्ट से आर्डर कर पाएंगे. स्मार्टफोन को कंपनी ने सिंगल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है जो है 4/64GB. कीमत फोन की एकदम पॉकेट फ्रेंडली है. आप इसे 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन पर कंपनी 500 रुपये का डिस्काउंट का भी दे रही है. अगर आप फोन को आईसीआईसीआई, एसबीआई और HDFC बैंक के कार्ड से खरीदते हैं तो आपको फोन 8,499 रुपये में मिल जाएगा.


स्मार्टफोन में मिलता है iPhone जैसा ये फीचर 


Realme C51 में iPhone 14 की तरह एक फीचर मिलता है. इसमें कंपनी ने मिनी कैप्सूल फीचर दिया है जो आईफ़ोन पर पाए जाने वाले डायनामिक आइलैंड इंटरफ़ेस की तरह है. इसके जरिए आपको चार्जिंग और दूसरे अपडेट्स मिलते हैं. 


स्मार्टफोन में 6.74 इंच की डिस्प्ले 90hz के रिफ्रेश रेट के साथ और Unisoc T612 प्रोसेसर मिलता है. फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें मेन कैमरा 50MP का है. इसके अलावा स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी 33 वॉट के फास्ट चर्जिंग के साथ दी गई है. कंपनी ने दावा किया है कि Realme C51 महज 28 मिनट में 0 से 50% चार्ज हो जाता है. मोबाइल फोन में फ्रंट में आपको 5MP का कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मिलेगा. स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर काम करता है. Realme C51 के लिए अर्ली बर्ड डे सेल आज शाम 6 बजे से 7 बजे तक चालू रहेगी. इसके बाद फोन की पहली सेल 11 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. मोबाइल फोन को आप मिंट ग्रीन और ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं.  


इस दिन से शुरू होगी Moto G84 की सेल 


मोटोरोला के Moto G84 स्मार्टफोन की सेल 8 सितंबर से शुरू होगी. आप स्मार्टफोन को 18,999 रुपये में खरीद पाएंगे. स्मार्टफोन में 50MP का OIS कैमरा, 5000 एमएएच की बैटरी और Snapdragon 695 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है.    


यह भी पढें: