Realme कल लॉन्च करेगी एक स्मार्टफोन और टेबलेट, स्पेक्स पहले जान लीजिए
Realme C53 : रियल मी भारत में कल 2 गैजेट्स लॉन्च करने वाली है. इसके एक Realme Pad 2 और C53 स्मार्टफोन शामिल है. जानिए दोनों डिवाइस में क्या स्पेक्स मिल सकते हैं.
Realme C53 and Pad 2 launch: कल रियल मी दोपहर 12 बजे भारत में Realme C53 स्मार्टफोन और Realme Pad 2 को लॉन्च करेगी. लॉन्च इवेंट को आप घर बैठे कंपनी के यूट्यूब चैनल के माध्यम से देख सकते हैं. दोनों ही डिवाइसेस के कुछ स्पेक्स लॉन्च से पहले सामने आ गए हैं. रियल पैड में आपको 11 इंच की स्क्रीन और 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली डिस्प्ले मिलेगी.
Relame C53 में मिल सकते ये स्पेक्स
दोनों ही डिवाइस को आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद पाएंगे. स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें प्राइमरी कैमरा 108MP का हो सकता है. स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी 18W के क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ मिल सकती है. फोन 52 मिनट में 50 फीसदी चार्ज कर हो जाएगा. कंपनी ने ये दावा किया है कि बैटरी पैक 39 दिनों का स्टैंडबाय टाइम, 16 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 81 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक प्रदान करता है.
रियल मी ने हाल ही में अपना C53 मलेशिया में लॉन्च किया था. यहां फोन में 5000mAh की बैटरी, 12GB तक डायनेमिक रैम और 128GB स्टोरेज, 50MP AI कैमरा और 6.74-इंच की डिस्प्ले दी गई थी. भारत में ये स्मार्टफोन बजट रेंज के अंदर लॉन्च होगा.
Realme Pad 2
रियल मी पैड को आप ग्रे और ग्रीन कलर में खरीद पाएंगे. इसमें आपको 11.5 इंच की एचडी स्क्रीन 2K रेजोल्यूशन के साथ मिलेगी. लीक्स के मुताबिक, Realme Pad 2 में 33W की चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 8,360mAh की बैटरी मिल सकती है. डिवाइस 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज और मीडियाटेक हेलियो G99 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है. चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा. Realme Pad 2 में कंपनी Realme UI 4.0 आउट-ऑफ-द-बॉक्स का सपोर्ट दे सकती है और ये कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 13 पर आधारित होगा.
1 अगस्त को लॉन्च होगा Redmi 12
redmi 12 स्मार्टफोन 1 अगस्त को लॉन्च होगा. इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा. फ्लिपकार्ट पर टीज गए पोस्टर के मुताबिक, फोन क्रिस्टल ग्लास डिजाइन में आएगा और इसमें 50MP का AI कैमरा हो सकता है. ध्यान दें, फोन से जुड़ी सटीक जानकारी लॉन्च होने के बाद ही सामने आएगी.
यह भी पढें: 1.3 करोड़ में बिका ये फोन, सील पैक वाले इस 2007 मॉडल के लिए पागल हुए लोग