Realme C53 स्मार्टफोन की कीमत लीक, मिलेगा 108MP का कैमरा और 5000 mAh की बैटरी
Realme C53: रियल मी कल C53 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करेगी. स्मार्टफोन को आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से शाम 6 बजे के बाद खरीद पाएंगे.
![Realme C53 स्मार्टफोन की कीमत लीक, मिलेगा 108MP का कैमरा और 5000 mAh की बैटरी Realme C53 launching tomorrow check price bank offers and specs details Realme C53 स्मार्टफोन की कीमत लीक, मिलेगा 108MP का कैमरा और 5000 mAh की बैटरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/18/7bce2e8994064c6be2b19a61eaacc38a1689670179641601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Realme C53 launch: रियल मी कल एक सस्ता स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करेगी. स्मार्टफोन की कई डिटेल्स लॉन्च से पहले सामने आ चुकी हैं. आप Realme C53 स्मार्टफोन को कल शाम 6 बजे से लेकर 8 बजे के बीच अर्ली सेल के तहत खरीद पाएंगे. स्मार्टफोन को कंपनी दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च करेगी. इस बीच लॉन्च से पहले फेमस टिपस्टर अभिषेक यादव ने स्मार्टफोन के 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत शेयर की है. इसे आप 9,999 रुपये में खरीद पाएंगे. ध्यान दें, स्मार्टफोन की सटीक कीमत कल रिवील होगी.
इधर फ्लिपकार्ट पर टीज किए गए पोस्टर के मुताबिक, कंपनी Relame C53 को 6/64GB वेरिएंट में भी लॉन्च करेगी. इस मॉडल पर ग्राहकों को 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. फोन में 5000 एमएएच की बैटरी 18 वॉट के चार्जर के साथ और 108MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा.
Exclusive :
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) July 18, 2023
Realme C53 4GB+128GB Price ₹9,999
21 जुलाई से शुरू है इस फोन की सेल
21 से जुलाई से आप Nothing Phone 2 को खरीद पाएंगे. यदि आप स्मार्टफोन को एक्सिस बैंक के डेबिट या केडिट कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 3,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है. फोन में 50+50MP के दो कैमरा, फ्रंट में 32MP का कैमरा, स्नैपड्रैगन 8th प्लस 1 जनरेशन SOC, 4700 एमएएच की बैटरी और 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलती है.
26 जुलाई को सैमसंग का बड़ा इवेंट
26 जुलाई को सैमसंग का बड़ा इवेंट होना है. इसमें कंपनी गैलेक्सी Z फ्लिप 5 और फोल्ड 5 को लॉन्च करेगी. कहा जा रहा है कि कंपनी इस बार फ्लिप 5 में 3.4 इंच की कवर डिस्प्ले दे सकती है जो 4 के ऊपर बड़ा अपडेट होगा. गैलेक्सी Z फोल्ड 5 और गैलेक्सी Z फ्लिप 5 दोनों में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC का सपोर्ट कंपनी दे सकती है. Galaxy Z Fold 5 में कंपनी 12GB तक रैम और गैलेक्सी Z फ्लिप 5 में 8GB तक रैम दे सकती है. दोनों फोन एंड्रॉइड 13-आधारित वन यूआई 5.1.1 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करेंगे.
यह भी पढ़ें: Twitter ने रेट लिमिट और रेवेन्यू शेयरिंग पॉलिसी को किया अपडेट, जल्द इस तरह क्रिएटर्स को मिलेंगे पैसे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)