Realme C55 Price In India : रियल मी ने अपना बजट स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च कर दिया है. Realme C55 को आप 4/64GB, 6/64GB और 6/128GB में खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन में आपको 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और मिनी कैप्सूल फीचर मिलता है. ये मिनी कैप्सूल हूबहू आईफोन के डायनामिक आइलैंड फीचर की तरह ही है. स्मार्टफोन को कंपनी ने नई दिल्ली में हुए एक इवेंट में लॉन्च किया. बता दें, इससे पिछले महीने रियल मी ने बाजार में Realme C33 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. 



इतनी है कीमत


Realme C55 के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये, 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है जबकि 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है. स्मार्टफोन की सेल 28 मार्च दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. ग्राहक फ्लिपकार्ट के माध्यम से स्मार्टफोन को फिलहाल आर्डर कर सकते हैं. मोबाइल फोन को आप रियल मी की आधिकारिक वेबसाइट, फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद पाएंगे. 


इतने हजार का मिल रहा डिस्काउंट


यदि आप स्मार्टफोन को एचडीएफसी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदते हैं तो आपको 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. इसके अतिरिक्त 1,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट मोबाइल फोन को प्री-बुक करने पर भी दिया जा रहा है. इस तरह आप 2,000 रूपये तक की बचत नए मोबाइल फोन पर कर सकते हैं. Realme C55 को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि ये महज 29 मिनट में 50% चार्ज हो जाता है.


स्पेक्स


Realme C55 में ग्राहकों को 6.72 इंच की डिस्प्ले मिलती है जो 90hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. इस मोबाइल फोन में आईफोन की तरह ही मिनी कैप्सूल फीचर दिया गया है जिसे आप सेटिंग में जाकर ऑन कर सकते हैं. मोबाइल फोन को आप सनसावर और रेनी नाइट कलर में खरीद पाएंगे. स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. बता दें, रियल मी का ये अभी तक का सबसे पतला स्मार्टफोन है जो 7.9 एमएम थिकनेस के साथ आता है.


सस्ते में खरीद सकते हैं Poco C55


अगर आप 10,000 रुपये से कम के बजट में अपने लिए किफायती फोन ढूंढ रहे हैं तो  Poco C55 आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है. मोबाइल फोन दो स्टोरेज ऑप्शन में मौजूद है जिसमें बेस वेरिएंट की कीमत फ्लिपकार्ट पर 8,749 रुपये है. स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी, 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 6.71 इंच की HD डिस्पले मिलती है.


यह भी पढ़ें: गुड न्यूज! एयरटेल का सिमकार्ड यूज करते हैं तो अब फ्री में मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा, कैसे?