Xiaomi को टक्कर देने के लिए Realme का पहला स्मार्ट टीवी जल्द होगा लॉन्च
यह नया टीवी Realme TV 43 के नाम से आएगा. कंपनी इस नए टीवी को कम बजट में लेकर आएगी.
![Xiaomi को टक्कर देने के लिए Realme का पहला स्मार्ट टीवी जल्द होगा लॉन्च Realme first tv could be offered in a 43 inch screen size all you need to know Xiaomi को टक्कर देने के लिए Realme का पहला स्मार्ट टीवी जल्द होगा लॉन्च](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/07082920/Untitled-design-74.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अब स्मार्ट टीवी सेगमेंट में भी हाथ आजमा रही हैं. Xiaomi पहले ही स्मार्ट टीवी की कई रेंज पेश कर चुकी है, ऐसे में Realme भी स्मार्ट टीवी सेगमेंट में कदम रखने जा रही है. कंपनी अब जल्द ही अपना पहला स्मार्ट टीवी लॉन्च करेगी जोकि सीधा Xiaomi के स्मार्ट टीवी को चुनौती देगा.
43 इंच का होगा Realme का स्मार्ट टीवी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Realme का नया स्मार्ट टीवी 43 इंच का होगा. ट्विटर पर एक यूजर के जरिये मिली जानकारी के मुताबिक नया टीवी Realme TV 43 के नाम से आएगा. इतना ही नहीं कंपनी इस नए टीवी को कम बजट में लेकर आएगी. जानकारी के लिए बता दें कि Realme के इस स्मार्ट टीवी को 26 फरवरी 2020 को सर्टिफिकेशन दिया गया है. हाल ही में कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने पिछले दिनों इसका लुक टीज किया है. लागातार इस टीवी के बारे में जानकारियां सामने आ रही हैं.
कब होगा लॉन्च
Realme अपने इस टीवी को इस साल जून महीने के आस-पास लॉन्च कर सकती है. आपको बता दें कि इस साल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2020 (MWC) में इस नए टीवी के बारे में बहुत कुछ जानकारी मिलने वाली थी मगर कोरोना वायरस की वजह से इवेंट को कैंसिल कर दिया. वैसे कंपनी ने इस टीवी के स्क्रीन साइज़ के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
Xiaomi के स्मार्ट टीवी से होगा मुकाबला
Realme के नए स्मार्ट टीवी का सीधा मुकाबला Xiaomi के स्मार्ट टीवी Mi LED TV 4A PRO 108 cm (43) से होगा. कंपनी का यह मॉडल सबसे अच्छा माना जाता है. इस टीवी में आपको लाइव अब नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, अमेज़न प्राइम जैसे एप्प पहले से ही लोड हैं, आ[ डायरेक्ट टीवी को कनेक्ट कर सकते हैं. इस टीवी की साउंड क्वालिटी काफी बेहतर है. इस टीवी की कीमत 21,999 रुपये के आस-पास है.
यह भी पढ़ें
JBL साउंड के साथ जल्द लॉन्च होगा Nokia का नया एंड्राइड स्मार्ट टीवी, शाओमी से होगा मुकाबला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)