चीनी स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने चीन में कुछ दिन पहले Realme GT 5 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इसे चीन में 3 स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 40,000 रुपये से शुरू होती है. इस स्मार्टफोन में आपको 12 जेस्चर कंट्रोल का सपोर्ट मिलता है जो फोन के UI और कुछ सोशल मीडिया ऐप्स पर काम करता है. यानि आप अपने हाथ के इशारे पर स्मार्टफोन को टच किये बिना चला सकता हैं. जैसे आपको स्क्रीन मिनिमाइज करनी है, इधर-उधर स्क्रॉल करनी है. स्क्रीनशॉट लेना है आदि. टिपस्टर अभिषेक यादव ने इससे जुड़ा एक वीडियो एक्स पर शेयर किया है जिसे हम यहां जोड़ रहे हैं. आप इस वीडियो के जरिए ये देख सकते हैं कि कैसे हैंड जेस्चर कंट्रोल काम करता है.


भारत में कब होगा लॉन्च?


फिलहाल आधिकारिक तौर पर ये जानकारी सामने नहीं है कि भारत में Realme GT 5 Pro स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा. लीक्स की माने तो कंपनी इसे नए साल में भारत में लॉन्चकर सकती है. लॉन्च डेट से जुड़ी सटीक जानकारी के लिए आप हमारे साथ बने रहे. हम जानकारी मिलते ही इस विषय में अपडेट देंगे.   



कीमत और स्पेक्स जानिए 


प्राइस की बात करें तो चीन में कंपनी ने Realme GT 5 Pro को 3 वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें 12/256GB की कीमत 3,399 युआन (लगभग 39,900 रुपये),16/512GB की कीमत 3,999 युआन (लगभग 46,900 रुपये) और 16/1TB की कीमत 4,299 युआन (लगभग 50,400 रुपये ) है.


स्मार्टफोन में 6.78 इंच 1.5K कर्व्ड OLED डिस्प्ले है जिसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. साथ ही 2160Hz टच सैंपलिंग रेट और 4,500 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस मिलती है. मोबाइल फोन में पंच होल स्टाइल में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. रियर साइड में राउंड मॉड्यूल में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50 MP का सोनी LYT-808 मेन सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (ओआईएस) के साथ, 50MP का सेकेंडरी कैमरा OIS और EIS दोनों सपोर्ट के साथ और एक अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस 8MP का Sony IMX355 है.


इस फोन का मुकाबले वनप्लस 12 के साथ होगा जिसमे क्वालकॉम का लेटस्ट चिपसेट मिलने वाला है. भारत में ये फोन नए साल पर लॉन्च होगा जबकि चीन में ये फोन लॉन्च हो चुका है. वनप्लस 12 में 5400 एमएएच की बैटरी 100 वॉट के फास्ट चर्जिंग के साथ मिलती है. इसकी कीमत चीन में 50,590 रुपये से शुरू है.


यह भी पढ़ें:


WhatsApp चैनल आपका भी है? कंपनी ला 3 नए फीचर, डिटेल जानिए