Realme GT 6 vs Xiaomi 14 Civi: रियलमी ने हाल ही में Realme GT 6 को भारत में लॉन्च किया है तो वहीं दूसरी तरफ, शाओमी का लेटेस्ट Xiaomi 14 Civi भी लॉन्च किया गया है. यह दोनों फोन आपको 40 हजार रुपये से ज्यादा बजट में मिलने वाले हैं. दोनों ही फोन जबरदस्त फीचर रखते हैं.


अगर आप भी इन दोनों स्मार्टफोन में से किसी एक को खरीदने जा रहे हैं तो एक बार दोनों स्मार्टफोन के बारे में अच्छे से जान लीजिए ताकि आप खुद ही डिसाइड कर पाएं कि इन दोनों फोन में से कौन सा स्मार्टफोन बेहतर ऑप्शन है. 


डिजाइन और डिस्प्ले
Xiaomi 14 Civi में 6.55 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले है, जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. वहीं रियलमी का फोन की इसकी तुलना में साइज में बड़ा है. इसमें आपको 6.78 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. 


कैमरा और फोटोग्राफी
Xiaomi ने अपने इस फ़ोन को Leica सेंसर के साथ पेश किया है. इसमें 50MP प्राइमरी सेंसर, 50MP टेलीफ़ोटो सेंसर और 12MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर है. रियलमी के फोन की बात करें तो Realme GT 6 में 50MP प्राइमरी सेंसर, सेकेंडरी Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड सेंसर, और तीसरा 50MP Samsung S5KJN5 2x टेलीफोटो सेंसर है. 


परफॉर्मेंस और बैटरी
दिलचस्प चीज यह है कि Realme GT 6 और Xiaomi 14 Civi, दोनों ही Snapdragon 8s Gen 3 (4nm) प्रोसेसर पर काम करते हैं. Xiaomi के फोन में 4500mAh की बैटरी है, जो 55W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. Realme के नए फ्लैगशिप किलर में 5,500 mAh की बैटरी है, जो 120W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. 


सॉफ्टवेयर और अन्य फीचर्स
Realme GT 6 जहां Android 14 आधारित Realme UI 5.0 पर काम करता है, वहीँ 14 Civi में HyperOS स्किन है. दोनों ही फोन में आपको तीन सॉफ्टवेयर अपडेट मिलने वाले हैं. 


कीमत
कीमत की बात की जाए तो रियलमी ने अपने फोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसकी कीमत भी अलग-अलग है. Realme GT 6 पर आपको बैंक ऑफर्स के साथ 4,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलने वाला है. 



  • Realme GT 6 (8/256GB): Rs. 40,999                                   

  • Realme GT 6 (12/256GB): Rs. 42,999

  • Realme GT 6 (16/512GB): Rs. 44,999


शाओमी की बात करें तो कंपनी ने अपने लेटेस्ट फोन को वेरिएंट में लॉन्च किया है जो कि 8जीबी रैम और 12जीबी रैम में आते हैं. Xiaomi 14 Civi पर भी ICICI और HDFC बैंक कार्ड के साथ 3,000 रुपए की छूट मिलने वाली है. 



  • Xiaomi 14 Civi (8/256GB): Rs. 42,999

  • Xiaomi 14 Civi (12/512GB): Rs. 47,999


यह भी पढ़ें:-


Free Fire Max Redeem Codes Today: 25 जून 2024 के 100% पक्के रिडीम कोड, फ्री गेमिंग आइटम्स पाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स