Fast Charging Smartphone: पिछले कुछ समय में मोबाइल चार्जिंग स्पीड को लेकर काफी इनोवेशन हुए हैं. आखिरकार हो भी क्यों न? आज के समय में इंसान के हाथ में हर समय फोन रहता है. लोग अपना अधिकतर काम फोन से ही करने लगे हैं. अधिक इस्तेमाल से बैटरी की खपत भी जल्दी होती है. ऐसे में, लोग फास्ट चार्जिंग या बेहतर बैटरी बैकअप वाला स्मार्टफोन तलाशते हैं. कंपनियों ने भी देर ना करते हुए लोगो की जरूरत की इस मांग को भी पूरा किया है.
इस साल Xiaomi ने 120 वॉट की सुपर फास्ट चार्जिंग को पेश किया. पेश होते ही इस चार्जिंग तकनीक को Oneplus और Realme ने टक्कर दी. इन दोनों कंपनियों ने 150 वॉट चर्जिंग स्पीड के साथ अपने फोन को लॉन्च किया. अब 150 वॉट चर्जिंग स्पीड भी पीछे छूट चुकी है. एक कम्पनी 240 वॉट चार्जिंग स्पीड वाला फोन लाने की तैयारी में हैं. आइए आज की इस खबर में इसी बारे में विस्तार से जानते हैं.
Oppo का 240 वॉट चार्जिंग स्पीड वाला फोन
ऐसी अफवाह चली थी कि Oppo जल्द ही 240 वॉट चार्जिंग स्पीड वाला फोन लाने की तैयारी कर रही है. वहीं, पिछले साल ही Oppo 240W चार्जिंग तकनीक को लेकर प्रदर्शन कर चुकी है. दरअसल, इस चार्जिंग तकनीक को लेकर चीन से एक खबर मिली थी. खबर में दावा किया गया है कि जल्द ही एक मोबाइल निर्माता कंपनी 240 वॉट की चार्जिंग के साथ अपना फोन लॉन्च करने वाली है. हालांकि, उस रिपोर्ट में किसी कंपनी का नाम नहीं लिखा था, लेकिन कई कारणों से अनुमान ओप्पो का लगाया जा रहा था.
Realme का 240 वॉट चार्जिंग स्पीड वाला फोन
अब खबर आई है कि 240 वॉट चार्जिंग स्पीड वाला फोन लाने वाली कंपनी का नाम रियलमी है. रिपोर्ट के अनुसार,रियलमी कथित तौर पर अपने अपकमिंग Realme GT Neo 5 में 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट लाने की योजना बना रहा है.
240 वॉट चार्जिंग से कितनी जल्दी चार्ज होगा फोन?
रिपोर्ट की मानें तो नया 240 वॉट का चार्जर फिलहाल बाजार में उपलब्ध सबसे तेज चार्जर से 20 प्रतिशत ज्यादा तेजी से चार्जिंग करेगा. Iqoo 10 Pro 200 वॉट चार्जिंग वाला फोन है. यह फोन 12 मिनट में पूरी तरह से चार्ज हो जाता है. अब सोच लीजिए कि नया चार्जर इससे भी 20 प्रतिशत तेजी से फोन को 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज करने में सक्षम होगा.
यह भी पढ़ें: 5G के चक्कर में न हो उतावले, खाली हो सकता है बैंक अकाउंट, VI यूजर्स ये अपडेट जरूर पढ़ लें