ये फोन लाएगा रिवॉल्यूशन... सिर्फ 80 सेकंड में हो जाएगा इतना चार्ज, ये होंगे फीचर
28 फरवरी को रियल मी अपना नया Realme GT3 स्मार्टफोन मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 में लांच करेगा. इस फोन में 240 वॉट की फास्ट चार्जिंग मिलेगी.
Realme GT3 Will Launch At MWC 2023: इस साल का सबसे बड़ा मोबाइल शो बार्सिलोना में 27 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित होगा. मोबाइल शो में दुनियाभर के मोबाइल ब्रांड्स पार्टिसिपेट कर रहे हैं जो अपने नए स्मार्टफोन, टेक्नोलॉजी या कांसेप्ट फोन को पेश करेंगे. मोबाइल शो में जिस स्मार्टफोन पर सबकी नजर रहने वाली है और वो है रियल मी का नया Realme GT3 स्मार्टफोन. दरअसल, इस स्मार्टफोन में 240 वॉट की फास्ट चार्जिंग मिलेगी जो दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा. रियल मी के CEO माधव सेठ ने ट्विटर पर इस संबंध में एक पोस्ट भी किया है.
Our 240W fast charging technology is about to disrupt the industry. Get ready to experience #SpeedtotheMax with #realmeGT3. pic.twitter.com/8i7iHZfJMS
— Madhav Sheth (@MadhavSheth1) February 21, 2023
इतने सेकंड्स में होगा चार्ज
ये स्मार्टफोन, फोन इंडस्ट्री में रिवॉल्यूशन लेकर आएगा क्योंकि अभी तक ऐसा कोई स्मार्टफोन बाजार में पेश नहीं हुआ है जिसमें 240 वॉट फास्ट की चार्जिंग हो. Realme GT3 सिर्फ 80 सेकंड में 1 से 20% तक चार्ज हो जाता है. 50 प्रतिशत चार्ज सिर्फ 4 मिनट में और 9 मिनट 30 सेकंड में ये डिवाइस फुल चार्ज हो जाता है. यानी अगर आप 10 मिनट के टी-ब्रेक पर इस स्मार्टफोन को चार्ज पर लगाकर जाते हैं तो वापस आने तक ये स्मार्टफोन फुल चार्ज हो चुका होगा.
Keep an eye out for our next-gen GT flagship! pic.twitter.com/cgaZusXYtr
— Madhav Sheth (@MadhavSheth1) February 9, 2023
बैक पैनल पर मिलेगी LED लाइट
जिस तरह नथिंग फोन वन में बैक साइड पर LED लाइट दी गई है ठीक ऐसे ही Realme GT3 में भी ग्राहकों को एक एलईडी लाइट दिखेगी. नोटिफिकेशन या अन्य अलर्ट पर ये लाइट जलेगी. स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 प्लस जनरेशन 1 एसओसी पर काम करेगा. मोबाइल फोन को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं है लेकिन डिजाइन के हिसाब से लग रहा है कि मोबाइल फोन रियल मी जीटी न्यू 5 (Realme GT Neo 5) की तरह होगा जो चाइना में लॉन्च हो चुका है.
Realme GT Neo 5 में एमोलेड डिस्प्ले मिलती है तो 144hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. इस फोन में 6.4 इंच की डिस्प्ले मिलती है. कहा जा रहा है कि ऐसी ही डिस्प्ले रियल में GT3 में भी मिल सकती है. Realme GT3 ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा हो सकता है. सेल्फी और वीडियो शूट करने के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है.
MWC में दिखेगा वनप्लस का कॉन्सेप्ट फोन
बता दें, मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 में सैमसंग अपनी गैलेक्सी S23 सीरीज को सबके बीच रखेगी. इसी तरह वनप्लस अपना वनप्लस कॉनसेप्ट फोन पेश करेगा. चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Honor MWC में अपने M सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करेगा.
यह भी पढ़ें: 95% वॉट्सऐप यूजर्स को हर दिन मिलते हैं ये वाले मैसेज, इससे बढ़ जाती है टेंशन और परेशानी