आईफोन से ट्वीट कर रीयल मी इंडिया के सीइओ ने नए फोन की दी जानकारी, ट्विटर पर हुए ट्रोल
माधव सेठ रीयल मी इंडिया के हेड हैं. उन्होंने रीयलमी 3 और रीयलमी 3i के बारे में ट्विटर पर जानकारी साझा की. जिसके बाद यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया. बाद में उन्होंने ट्वीट को डिलीट कर दिया.
नई दिल्लीः रीयल मी इंडिया के सीइओ माधव सेठ ने नए फोन के लॉन्च के बारे में जैसे ही ट्वीट कर जानकारी दी तुरंत लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. माधव सेठ ने नए फोन की लॉन्चिंग के बारे में आईफोन से ट्वीट कर जानकारी दी थी. सोशल मीडिया पर जैसे ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू किया तुरंत उन्होंने ट्वीट को डिलीट कर दिया. लेकिन जबतक वह ट्वीट डिलीट कर पाते कुछ लोगों ने इसका स्क्रीन शॉट ले लिया.
सेठ ने 16 नवंबर को ट्वीट कर रीयलमी 3 और रीयलमी 3i के बारे में जानकारी दी थी. सेठ के ट्वीट से यह बात साफ है कि वह रीयल मी के इंडिया हेड तो हैं लेकिन आईफोन यूज करते हैं.
अब ऐसे में एक सवाल यह भी उठता है कि क्या यह ट्वीट उन्होंने की थी या उनके अकाउंट से किसी अन्य ने ट्वीट किया था. इस ट्वीट के सामने आते ही यूजर्स ने अपने अपने अंदाज में ट्रोल किया.
ऐसा नहीं कि किसी फोन कंपनी के सीईओ ने पहली बार इस तरह की गलती की हो. इससे पहले वनप्लस के ब्रांड एंबेसडर रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने वनप्लस डिवाइस के बजाय हुआवेई P30 प्रो का उपयोग करते हुए एक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाला था.
बता दें कि रीयल मी कंपनी मोबाइल फोन के क्षेत्र में बहुत ही तेजी से उभरा है. आज के दौर में यह फोन युवाओं की पहली पसंद बन चुकी है. हर युवा इसकी खूबियों के बार में तारीफ करते हैं.
TIK TOK के यूजर्स हुए 1.5 अरब, सबसे ज्यादा भारत में किया जा रहा डाउनलोड