Realme Care+: रियलमी व्हाट्सएप पर ही करेगी आपकी प्रोब्लम का सॉल्यूशन, जानिए इस कस्टमर केयर सर्विस के बेनिफिट्स
Realme Care+ में कस्टमर्स को कस्टमर केयर सर्विस सेंटर (Realme Customer Care Service Center) के मुकाबले अच्छी सर्विस दी जाएगी. आइए इसके बारे में जानते हैं.
Realme Care Plus on WhatsApp: भारत में स्मार्टफोन बनाने के लिए पहचानी जाने वाली प्रमुख कंपनी Realme ने कस्टमर्स की सुविधा के लिए Realme Care+ सर्विस का ऐलान किया है. जो कि आफ्टर सेल सर्विस के लिए है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एक सब्सक्रिप्शन आधारित कस्टमर केयर सर्विस होगी, जो नए और पुराने दोनों ग्राहकों के लिए पेश की जा रही है. Realme Care+ के मध्यम से यूजर्स मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान ले पाएंगे. इसके अलावा, एक साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी ले सकेंगे. Realme Care+ के साथ यूजर्स के लिए स्क्रीन प्रोटेक्शन और एक्सिडेंटल, लिक्विड प्रोटेक्शन भी दिया जाएगा. आइए इस सर्विस के बारे में डिटेल में जानते हैं.
Realme Care+ की खासियत
Realme Care+ में कस्टमर्स को कस्टमर केयर सर्विस सेंटर (Realme Customer Care Service Center) के मुकाबले अच्छी सर्विस दी जाएगी. अगर इसके सब्सक्रिप्शन की बात करें तो जानकारी के अनुसार, Realme Care+ का सब्सक्रिप्शन कंपनी की वेबसाइट के लिया जा सकेगा. Realme Care+ के सब्सक्रिप्शन की कीमत 489 रुपये हो सकती है. Realme Care+ का प्रॉफिट आप सोशल मीडिया, ईमेल, वॉयस और व्हाट्एसप के अलावा वेब चैट के जरिए भी ले सकते हैं.
Realme Care+ सर्विस की टाइमिंग
Realme Care+ सर्विस सुबह के 9 बजे से लेकर रात 9 बजे तक आपके लिए हाजिर रहेगी. भाषा की बात करें तो Realme Care+ सर्विस तेलुगु, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी और हिंदी भाषा में उपलब्ध कराई जा रही है. कंपनी के अनुसार, Realme Care+ के तहत ग्राहकों का कस्टमर केयर सर्विस बेहतर बनेगा और कस्टमर्स को किसी भी समस्या का समाधान जल्दी मिल सकेगा. इसी विजन के साथ इस सर्विस को पेश किया गया है. इसके अलावा, Realme Care+ पैकेज खरीदने वाले यूजर्स को एक्सटेंडेड वारंटी और डैमेज प्रोटेक्शन के रूप में डबल गारंटी भी दी जाएगी. यूजर्स को शिकायतों की अपडेट मैसेज और व्हाट्सएप के जरिए मिला करेंगे.
यह भी पढ़ें-