Realmi ने लॉन्च किया सबसे सस्ता स्मार्टफोन, इसी दाम के कुछ और फोन्स से करें तुलना
चीन की स्मार्टफोन कंपनी Realme ने Realme C11 स्मार्टफोन रूस और फिलीपींस में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को फिलीपींस में 4990 पीएचपी यानी भारतीय करेंसी के मुताबिक 7600 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इस में 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज उपलब्ध होगा. वहीं, रूस में इसे 7,415 आरयूबी (7,327) रुपये में खरीदा जा सकेगा.
चीन की स्मार्टफोन कंपनी Realme ने Realme C11 (2021) स्मार्टफोन रूस और फिलीपींस में लॉन्च कर दिया है. Realme C11 को पिछले साल लॉन्च किया गया था. इस साल अपग्रेड वर्जन लॉन्च किया गया है. यह फोन 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है. जल्द ही यह भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है.
Realme C11 (2021) को फिलीपींस में 4990 पीएचपी यानी भारतीय करेंसी के मुताबिक 7600 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इस में 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज उपलब्ध होगा. वहीं, रूस में इसे 7,415 आरयूबी (7,327) रुपये में खरीदा जा सकेगा. स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Realme C11 (2021) में 6.50 की इंच की डिस्प्ले है. इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है.इसमें 2GB RAM और 32 GB स्टोरेज मिलेगा. बता दें कि माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसके स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है. इसे 10W चार्जर से चार्ज किया जा सकता है. इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
ये स्मार्टफोन भी करें ट्राई
रेडमी का 9i स्मार्टफोन जबरदस्त है. इसकी कीमत करीब 8,000 रुपए है. इसमें 6.53 इंच की डिस्प्ले दी गई है. इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दिया गया है. इसके अलावा13 MP का रियर कैमरा सेटअप और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है.
इनफिनिक्स स्मार्ट 5 स्मार्टफोन आपको महज 7,200 रुपए में मिल रहा है. इसमें 2GB रैम और 32GB स्टोरेज दिया गया है. स्मार्टफोन में 6.82 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ 13 MP का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 6000 mAh की बैटरी दी गई है.
ये भी पढ़ें :-
क्या हवा और जानवरों से भी कोरोना संक्रमण फैलता है? सरकार ने दिया ये जवाब
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के बेटे भी जांच के दायरे में, कस सकता है CBI का शिकंजा