Realme Narzo 60 Series: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme भारत में अगले महीने एक नई सीरीज लॉन्च करने वाली है. ये Realme Narzo 60 सीरीज हो सकती है. कंपनी ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट के जरिए नए सीरीज के लॉन्च के हिंट दिए हैं. रियल मी 22 और 26 जून को नई सीरीज से जुड़ी जानकारी शेयर करेगी. रियल मी नारजो 60 सीरीज के तहत कंपनी एक फोन लॉन्च करेगी या दो, अभी इसकी जानकारी सामने नहीं है. नई सीरीज Narzo 50 सीरीज के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च होगी.


2.5 लाख से ज्यादा फोटो हो जाएंगी स्टोर 


रियल मी ने वेबसाइट पर ये जानकारी शेयर की है कि नई सीरीज 2.5 लाख से ज्यादा फोटो स्टोर कर सकती है. यानि इसमें 1TB तक का स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा जिसमें एसडी कार्ड का सपोर्ट भी शामिल होगा. 


मिल सकते हैं ये स्पेक्स 


हाल ही में Geekbench बेंचमार्किंग वेबसाइट पर एक स्मार्टफोन स्पॉट किया गया था जो सम्भवतः रियल मी नारजो 60 5G हो सकता है. फोन में MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर, 6GB रैम और रियल मी UI 4.0 सपोर्ट मिल सकता है. एक रिपोर्ट में ये कहा गया है कि रियल मी नारजो 60 स्मार्टफोन Realme 11 5G का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है. यानि इसमें वहीं स्पेक्स मिलेंगे जो Realme 11 5G में हैं. अगर ऐसा होता है तो फोन में 6.43 इंच की एमोलेड डिस्प्ले 90hz के रिफ्रेश रेट के साथ,64MP का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 8MP का कैमरा मिल सकता है.


जल्द लॉन्च होगा ये पतला फोल्डेबल फोन


मोटोरोला कल भारत में Motorola Razr 40 सीरीज को लॉन्च कर सकती है. इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन कंपनी लॉन्च करेगी जिसमें Motorola Razr 40 और 40 अल्ट्रा शामिल है. फिलहाल ये पक्का नहीं कि क्या कंपनी कल ही स्मार्टफोन लॉन्च करेगी या इसकी कुछ डिटेल्स शेयर करेगी. कुछ टिपस्टर्स का मानना है कि ये सीरीज अगले महीने लॉन्च हो सकती है. इस सीरीज के तहत कंपनी दुनिया का सबसे बड़ी कवर डिस्प्ले वाला और सबसे पतला फोल्डेबल फोन लॉन्च करेगी.   


यह भी पढ़ें: कौन हैं एलन मस्क की बहन Tosca Musk? चलाती हैं ये बड़ी कंपनी, इंटरव्यू में भाई को लेकर कही हैरान करने वाली बात