Realme ने Narzo 10 और Narzo 10A की लॉन्चिंग को फिर टाला, ये है असली वजह
कंपनी Narzo सीरीज को 21 अप्रैल, दोपहर 12.30 बजे लॉन्च करने जा रही थी लेकिन एक बार फिर इवेंट को स्थगित करने की घोषणा की जा चुकी है.
नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme इस समय अपनी Narzo सीरिज को लेकर काफी चर्चा में है. लेकिन फिर इस सीरिज की लॉन्चिंग टल गई है. कंपनी Narzo सीरिज को 26 मार्च को भारत में लॉन्च करने वाली थी, लेकिन लेकिन कोरोनावायरस के चलते देश में लगे लॉकडाउन की वजह से इस लॉन्च को स्थगित करना पड़ा. इतना ही नहीं कंपनी Narzo सीरीज को 21 अप्रैल, दोपहर 12.30 बजे लॉन्च करने जा रही थी लेकिन एक बार फिर से इवेंट को स्थगित करने की घोषणा की जा चुकी है. ऐसे में अब माना जा रहा है कि कंपनी भारत में लॉकडाउन के बाद ही इसे लॉन्च करेगी, नई तारीख का खुलासा अभी नहीं हुआ है.
हम सब जानते ही हैं कि देश में कोरोनावायरस की वजह से 3 मई तक के लिए लॉकडाउन लगा हुआ है. Realme को अपनी Narzo सीरीज से काफी उम्मीदें हैं.आइये जानते हैं Narzo 10 और Narzo 10A के संभावित फीचर्स के बारे में. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Narzo 10 और Narzo 10A में बेहतर पावर के लिए 5,000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी. इसके अलावा परफॉरमेंस के लिए इन दोनों फ़ोन में MediaTek G80 प्रोसेसर दिया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए Narzo 10 में 48MP AI का क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है जबकि Narzo 10A में रियर कैमरे की सुविधा मिलेगी. यानी कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन्स में फोटोग्राफी और वीडियोज बनाने पर फोकस किया है.
मिड रेंज और बजट सेगमेंट में रियलमी ने पिछले कुछ समय से काफी अच्छा काम किया है, लेकिन प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में कंपनी अपने पैर ठीक से जमा नहीं पाई, कुछ समय कंपनी ने अपना 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था, लेकिन सोर्स के पता चला है कि उस फोन को बहुत अच्छा रेस्पोंस नहीं मिला है, जबकि iQOO3 5G को काफी सराहा गया है.
यह भी पढ़ें