नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अपनी Narzo सीरिज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरिज में कंपनी ने Narzo 10A और Narzo 10 को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह बजट सेगमेंट में उतारी गई सीरिज है. Narzo 10 अपने फीचर्स और डिजाइन की वजह से चर्चा में है. आइये जानते हैं क्या कुछ खास और नया है इसमें.
कीमत
Realme Narzo 10 को 4GB रैम और 128GB स्टोरेज में उपलब्ध है. यह फोन ग्रीन और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. यह फोन 11,999 रुपये रखी है. यह बजट स्मार्टफोन है और इसकी बिक्री Realme की आधिकारिक वेबसाइट और Flipkart पर 18 मई से शुरू होगी.
स्पेसिफिकेशन
Realme Narzo 10 में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल है. डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है. परफॉरमेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर दिया है.यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड रियलमी यूआई ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है.
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Realme Narzo 10 में क्वाड कैमरा सेटअप लगा है, जिसमें 48 MP का प्राइमरी लेंस, 8 MP का लेंस, 2 MP का मोनोक्रोम सेंसर और 2 MP का लेंस मौजूद है. इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. यह कैमरा फोटो और विडियोग्राफी के लिए खास है.
बैटरी
इस स्मार्टफोन में साथ 5,000 mAh की बैटरी दी गई है जोकि 18W के फ़ास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ है. इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं.
Vivo U10 से होगा मुकाबला
Realme Narzo 10 का मुकाबला Vivo U10 से होगा. इसमें 3 GB RAM+32 GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलती है, और इस वेरिएंट की कीमत 8,990 रुपये है. इस फोन में 6.35 इंच का HD+ डिस्प्ले लगा है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जबकि सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Qualcomm Snapdragon 665 AIE प्रोसेसर दिया है. खास बात यह है कि इसमें 18W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 mAh की बैटरी लगी है.
यह भी पढ़ें