Realme ने टाला Narzo की लॉन्चिंग, कंपनी ने कही ये बात
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए Vivo पहले ही V19 का लॉन्च टाल चुका है और अब realme ने भी अपना Narzo का लॉन्च टाल दिया है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अब 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा हो चुकी है. ऐसे में लोगों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कई बड़े लॉन्च टाल दिए गये हैं. इसी बीच भारत में रियलमी ने 26 मार्च को Narzo की लॉन्चिंग को टाल दिया है. रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी है. कंपनी ने इस सीरिज में दो स्मार्टफोन Narzo 10 और Narzo 10A को लॉन्च करने वाली थी.
माधव सेठ ने ट्वीट में लिखा, ''प्रधानमंत्री द्वारा कल (24 मार्च)की गई घोषणा के संबंध में, हमने #realmeNarzo श्रृंखला सहित सभी आगामी लॉन्च को स्थगित करने का निर्णय लिया है. अपने परिवार और खुद पर ध्यान केंद्रित करने का समय है. घर पर रहें, सुरक्षित रहें और स्थानीय अधिकारियों के साथ सहयोग करें.''
Narzo 10 और Narzo 10A में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी. कंपनी के मुताबिक, आगामी दोनों स्मार्टफोन्स ग्रीन और ब्लू कलर वेरियंट में मिलेंगे. आने वाले ये दोनों फोन ट्रिपल और क्वॉड रियर कैमरा सेटअप से लैस हैं. इन्हें खास फोटोग्राफी के लिए बनाया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस सीरीज को 15,000 की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है. ये सीरिज यूथ को टारगेट करने के लिए ही डिजाइन किये गये हैं. इतना ही नहीं इनमें सोशल मीडिया, वीडियो कंटेंट और गेमिंग के लिए कई फीचर्स मिल सकते हैं.
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए चीन की स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने अपने नए स्मार्टफोन V19 के लॉन्च को भी टाल दिया है. जब तक कोरोना का केस हल नहीं होता तक तब शायद कोई बड़ा लॉन्च भारत में नहीं होगा. कोरोना से बचने के लिए सबसे जरूरी यही है कि लोग अपने घरों में ही रहें, क्योंकि यह कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है.
यह भी पढ़ें